अमेरिका में बंदी बनाए गए भारतीयों को हथकड़ियां लगाकर नहीं रखा जा रहा : स्वयंसेवी कार्यकर्ता

Webdunia
शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (19:54 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के कारण हिरासत में लिए गए करीब 50 भारतीय नागरिकों को अब हथकड़ियां लगाकर नहीं रखा जा रहा। इन बंदियों को कानूनी सहायता प्रदान करने वाले समूह की एक सदस्य ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वे इन कैदियों से प्रतिदिन मुलाकात करती हैं।
 
 
मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया था कि अपने देश में धार्मिक और राजनीतिक उत्पीड़न के डर से अमेरिका में शरण मांगने आए भारतीय आव्रजकों के साथ ओरेगॉन की एक संघीय जेल में अपराधियों जैसे सुलूक किया जा रहा है। उन्हें यहां कई हफ्तों से बंदी बनाकर रखा गया है। सामुदायिक कॉलेज की प्रोफेसर नवनीत कौर ने कहा कि उन्होंने यह बयान नहीं दिया था कि जेल में बंदी बनाकर रखे गए आव्रजकों को यहां लाने के बाद से हर वक्त हथकड़ियों और जंजीर से बांधकर रखा जाता है। उनके बयान को मीडिया में गलत तरीके से पेश किया गया।
 
शेरिडन (ओरेगॉन) जेल में बंद 50 भारतीय कैदियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करा रहे इनोवेशन लॉ लैब से जुड़ी कौर ने कहा कि उन्होंने इन बंदियों से मुलाकात के दौरान जो कुछ सुना, उस आधार पर ये बातें कही थीं। उनका मुख्य काम हिरासत में लिए गए लोगों के लिए अनुवाद करना है जिनमें से ज्यादातर पंजाब से हैं और केवल पंजाबी बोलते हैं।
 
कौर ने कहा कि 14 जुलाई 2018 को ओरेगॉन के एस्टोरिया में गदर पार्टी की स्थापना के 105 साल पूरे होने पर रखे गए समारोह में मैंने अमेरिका में आईसीई द्वारा हिरासत में लिए गए आव्रजकों के मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन के कुछ उदाहरण दिए थे। मैंने उन्हें यहां लाए जाने के बाद कानूनी प्रतिनिधित्व तक उनको पहुंच न देने, 1 दिन में 22 घंटे तक जेल की कोठरी में बंद रखने, 24 घंटे तक उन्हें हथकड़ियों और जंजीरों में बंद रखने जैसे उल्लंघनों के कुछ उदाहरण दिए।
 
हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी समझ के मुताबिक शेरिडन जेल में शुरुआत में देखे गए हालातों के मुकाबले अब कुछ सुधार हुए हैं, वहीं एक दूसरे बयान में एपीएएनओ की साउथ एशियन शेरिडन सपोर्ट कमेटी ने आरोप लगाया कि यह सब ट्रंप प्रशासन की अन्यायपूर्ण नीति का सीधा परिणाम है। संस्था ने कहा कि यह सोचना बेहद भयावह है कि शरण मांगने आए लोगों को जेल में बंद कर दिया गया हो, जहां कोई उनकी भाषा न बोलता है, जहां वे पगड़ी नहीं पहन सकते, जो उनके धर्म से जुड़ा मामला है। इस बीच सैन फ्रांसिस्को स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी इन बंदियों की स्थिति का प्रत्यक्ष रूप से जायजा लेने पहुंचे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख