किरण बाला पाकिस्तान में आमना बीवी बन गई?

Webdunia
शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (14:59 IST)
नई दिल्ली। पंजाब की रहने वाली एक महिला का पाकिस्तान में कथित अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। महिला का नाम किरण बाला है और वह 13 अप्रैल को भारत से सिख श्रद्धालुओं का एक जत्थे में शामिल होकर पाकिस्तान गई थी। आशंका जताई गई है कि किरण बाला आईएसआई के हनीट्रैप का शिकार हुई है। 
 
महिला जत्थे के पंजाब साहिब गुरुद्वारा और ननकाना साहिब के दर्शन के लिए लाहौर पहुंची थी। 16 अप्रैल को इस जत्थे में शामिल किरण बाला अचानक लापता हो गईं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किरण बाला ने अचानक पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित विदेश मंत्रालय में अपनी वीजा अवधि कुछ दिन और बढ़ाने के लिए दरख्वास्त भेजी थी।  
 
इस एप्लिकेशन में किरण का नाम आमना बीवी लिखा हुआ है, जबकि एप्लिकेशन पर हस्ताक्षर अमीना के नाम से हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, 16 अप्रैल को किरण ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया और लाहौर के हंजवर मुल्तान इलाके में रहने वाले मुहम्मद आजम से उन्होंने शादी कर ली। 31 वर्षीय किरण बाला, पंजाब के होशियारपुर के गढ़शंकर में एक गुरुद्वारा के ग्रंथी तरसेम सिंह की बहू है। 
 
यह समाचार सामने आने के बाद भारत में रहने वाले किरण बाला के परिजन हैरान हैं। किरण के ससुर ने अंदेशा जताया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जबरन उनकी बहू का धर्म परिवर्तन कराया और उनकी दोबारा शादी करा दी। विदित हो कि किरण बाला तीन बच्चों की मां हैं और साल 2013 में उनके पति का देहांत हो चुका है।
 
भारत में रहने वाले किरण के ससुर तरसेम सिंह का कहना है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का एक डेलिगेशन पाकिस्तान गया हुआ था। उनकी बहू भी इसी जत्थे का हिस्सा थीं। लेकिन अब तक एसजीपीसी या फिर विदेश मंत्रालय में से किसी ने भी उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। पर वे यह मानते हैं कि डेढ़ साल से उनकी बहू फेसबुक के जरिए किसी से सम्पर्क में थी। 
 
तरसेम सिंह ने कहा कि यह जत्था 21 अप्रैल को वापस लौटने वाला था और मैं चाहता हूं कि मेरी बहू वहां से सकुशल वापस आ जाए। तरसेम सिंह ने यह भी आशंका जताई कि उनकी बहू सोशल साइट फेसबुक के जरिए किसी पाकिस्तानी शख्स के संपर्क में थीं। उन्होंने बतलाया कि कई बार फेसबुक पर वह किसी पाकिस्तानी शख्स से संपर्क में रहती थीं।
 
इस वर्ष करीब 1700 भारतीयों का एक जत्था इस यात्रा पर गया हुआ है। इस यात्रा को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी पैदा हुआ है। बताया गया है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों को भारत से आए तीर्थयात्रियों से मिलने की इजाजत नहीं दी। जहां भारतीय तीर्थयात्री गए हैं, वहां खालिस्तान के पोस्टर भी लगाए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख