किरण बाला पाकिस्तान में आमना बीवी बन गई?

Webdunia
शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (14:59 IST)
नई दिल्ली। पंजाब की रहने वाली एक महिला का पाकिस्तान में कथित अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। महिला का नाम किरण बाला है और वह 13 अप्रैल को भारत से सिख श्रद्धालुओं का एक जत्थे में शामिल होकर पाकिस्तान गई थी। आशंका जताई गई है कि किरण बाला आईएसआई के हनीट्रैप का शिकार हुई है। 
 
महिला जत्थे के पंजाब साहिब गुरुद्वारा और ननकाना साहिब के दर्शन के लिए लाहौर पहुंची थी। 16 अप्रैल को इस जत्थे में शामिल किरण बाला अचानक लापता हो गईं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किरण बाला ने अचानक पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित विदेश मंत्रालय में अपनी वीजा अवधि कुछ दिन और बढ़ाने के लिए दरख्वास्त भेजी थी।  
 
इस एप्लिकेशन में किरण का नाम आमना बीवी लिखा हुआ है, जबकि एप्लिकेशन पर हस्ताक्षर अमीना के नाम से हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, 16 अप्रैल को किरण ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया और लाहौर के हंजवर मुल्तान इलाके में रहने वाले मुहम्मद आजम से उन्होंने शादी कर ली। 31 वर्षीय किरण बाला, पंजाब के होशियारपुर के गढ़शंकर में एक गुरुद्वारा के ग्रंथी तरसेम सिंह की बहू है। 
 
यह समाचार सामने आने के बाद भारत में रहने वाले किरण बाला के परिजन हैरान हैं। किरण के ससुर ने अंदेशा जताया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जबरन उनकी बहू का धर्म परिवर्तन कराया और उनकी दोबारा शादी करा दी। विदित हो कि किरण बाला तीन बच्चों की मां हैं और साल 2013 में उनके पति का देहांत हो चुका है।
 
भारत में रहने वाले किरण के ससुर तरसेम सिंह का कहना है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का एक डेलिगेशन पाकिस्तान गया हुआ था। उनकी बहू भी इसी जत्थे का हिस्सा थीं। लेकिन अब तक एसजीपीसी या फिर विदेश मंत्रालय में से किसी ने भी उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। पर वे यह मानते हैं कि डेढ़ साल से उनकी बहू फेसबुक के जरिए किसी से सम्पर्क में थी। 
 
तरसेम सिंह ने कहा कि यह जत्था 21 अप्रैल को वापस लौटने वाला था और मैं चाहता हूं कि मेरी बहू वहां से सकुशल वापस आ जाए। तरसेम सिंह ने यह भी आशंका जताई कि उनकी बहू सोशल साइट फेसबुक के जरिए किसी पाकिस्तानी शख्स के संपर्क में थीं। उन्होंने बतलाया कि कई बार फेसबुक पर वह किसी पाकिस्तानी शख्स से संपर्क में रहती थीं।
 
इस वर्ष करीब 1700 भारतीयों का एक जत्था इस यात्रा पर गया हुआ है। इस यात्रा को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी पैदा हुआ है। बताया गया है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों को भारत से आए तीर्थयात्रियों से मिलने की इजाजत नहीं दी। जहां भारतीय तीर्थयात्री गए हैं, वहां खालिस्तान के पोस्टर भी लगाए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले पर थरूर बोले, भारतीयों की हत्या करके पाकिस्तान में बैठा व्यक्ति बच नहीं पाएगा

आतंकवाद को खत्म करना देश का संकल्प, पीएम मोदी की 10 बातों से जानिए क्यों खास था ऑपरेशन सिंदूर?

Live: मन की बाद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है

ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान की खोली पोल, जानिए क्या कहा?

बेमौसम बारिश ने महाराष्‍ट्र के किसानों की चिंता, क्या है इसका प्याज कनेक्शन?

अगला लेख