ईरान का इजराइल पर ड्रोन अटैक, दुनिया में शुरू हुई एक ओर जंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 14 अप्रैल 2024 (08:20 IST)
Iran attack on Israel : अमेरिका की चेतावनी को नजरअंदाज कर ईरान ने इजराइल पर ड्रोन अटैक कर दिया। अमेरिका और इजराइल के सैन्‍य अधिकारियों ने ड्रोन और मिसाइल को निष्क्रिय करने का दावा किया है। माना जा रहा है कि अब इसराइल भी ईरान पर पलटवार करने में देर नहीं करेगा। बहरहाल पश्चिम एशिया में शुरू हुई इस जंग ने पूरी दुनिया की धड़कनें बढ़ा दी हैं।

ALSO READ: लेबनान से इसराइल पर हवाई हमला, अमेरिका की ईरान को चेतावनी
ईरान की समाचार एजेंसी आईआरएनए ने दावा किया कि बैलिस्टिक मिसाइलों से इजराइली ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस बीच अमेरिका और ब्रिटेन ने इजराइल का समर्थन करने का एलान किया है। संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत ने तत्काल सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक बुलाने की अपील की है।
 
इजराइली सेना हाई अलर्ट : इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि ईरान ने कुछ समय पहले अपने क्षेत्र के भीतर से इजराइल की ओर UAV लॉन्च किया है। इजराइली सेना हाई अलर्ट पर है और लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है।
 
 
अमेरिका ने भेजे 2 नौसैनिक विध्वंसक पोत : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को समर्थन देने की बात कही है। अमेरिका ने इजराइल और अमेरिकी बलों की मदद के लिए अतिरिक्त सैन्य सामग्री भेजी है। इसके साथ ही 2 नौसैनिक विध्वंसक पोतों को भी भेजा गया है।
 
 
क्यों बने ऐसे हालात : उल्लेखनीय है कि इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास के कांसुलर एनेक्सी पर हमला कर दिया था। इस हमले में ईरान के 3 जनरलों समेत 7 अधिकारियों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद ईरान ने बदला लेने की कसम खाई थी। 
 
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खुमैनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में चेतावनी देते हुए कहा था कि इजरायल को सजा जरूर मिलनी चाहिए और उसे मिलेगी भी। खुमैनी ना कहा कि हमारे दूतावास पर हमला किया, इसका मतलब है कि उन्होंने हमारे इलाके पर हमला किया है। उनके एक सलाहकार ने कहा कि इजराइली दूतावास ज्यादा सुरक्षित नहीं हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

सभी देखें

नवीनतम

बिहार में SIR में मिले 18 लाख मृतक, 7 लाख मतदाताओं का 2 स्थानों पर नाम, क्या बोला ECI

MIG-21 Retirement : 6 दशक से अधिक की सेवा के बाद क्यों रिटायर हो रहे हैं मिग-21 फाइटर जेट, कौन लेगा उनकी जगह

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर गए जेल

पालघर में एक इमारत की लिफ्ट में पेशाब करते पकड़ा गया कंपनी प्रतिनिधि, लोगों ने पीटा

बंगाल के राज्यपाल थे तो होता था टकराव, अब जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोलीं ममता बनर्जी

अगला लेख