ट्रंप के आदेश के बाद ईरान की मुद्रा रियाल धड़ाम, ऑलटाइम निचले स्तर पर
ट्रंप ने मंगलवार रात एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। आदेश के तहत ईरान के तेल निर्यात को रोकने और ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने का आह्वान किया गया है।
Iran's currency Rial crashes: ईरान की (Iran's) मुद्रा रियाल की विनिमय दर में तेज गिरावट आई है और यह अब तक के सबसे निचले स्तर 8,50,000 प्रति डॉलर (dollar) पर आ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ईरान पर दबाव को लेकर फिर से अभियान शुरू करने के आदेश के बाद ईरानी रियाल में गिरावट आई।
ALSO READ: ट्रंप की धमकी, ईरान ने मेरी हत्या की कोशिश की तो खत्म हो जाएगा
ऐसा लगता है कि ईरानी अधिकारी संकेत दे रहे हैं कि वे ट्रंप के संदेश का इंतजार कर रहे हैं कि क्या वे तेहरान के तेजी से आगे बढ़ रहे परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करना चाहते हैं। प्रतिबंधों से ईरान से रोके गए अरबों डॉलर और हथियार स्तर के यूरेनियम को समृद्ध करने के कार्यक्रम का भविष्य दांव पर है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta