समझौते के बाद वार्ता के लिए युकिया अमानो ईरान में

Webdunia
सोमवार, 18 जनवरी 2016 (11:55 IST)
तेहरान। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) प्रमुख युकिया अमानो यह सुनिश्चित करने के लिए तेहरान में सोमवार को वार्ता करेंगे कि ईरान परमाणु समझौते का पालन करना जारी रखे। इस समझौते को अमेरिका और ईरान के राष्ट्रपतियों ने एक ऐतिहासिक सफलता बताकर इसकी प्रशंसा की है।

परमाणु हथियारों पर नजर रखने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी आईएईए ने कहा कि अमानो ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख अली अकबर सालेही से मिलेंगे। वे समझौते के तहत ईरान की प्रतिबद्धताओं को परखने और इसपर निगरानी रखने के बारे में चर्चा करेंगे।

आईएईए प्रमुख अमानो ने समझौते के बाद एक बयान में कहा कि हमने यहां पहुंचने के लिए काफी काम किया है और इस समझौते के क्रियान्वयन के लिए इसी प्रकार के प्रयास की आवश्यकता होगी।

आईएईए ने गत शनिवार को इस बात की पुष्टि की थी कि ईरान ने पिछली गर्मियों में हुए इस समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन किया है जिसके बाद अमेरिका और यूरोपीय संघ ने ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं। इन प्रतिबंधों का ईरान की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ रहा था।

रूहानी के 2013 में चुनाव में जीत प्राप्त करने के बाद एक बड़ा राजनयिक प्रयास शुरू हुआ था जिसके तहत 14 जुलाई को विएना में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। रूहानी ने कहा कि उनके देश के लिए इसका क्रियान्वयन अहम है।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने रूहानी के हवाले से कहा कि हम ईरानियों की पहुंच दुनियाभर में हो गई है तथा हमने ईरान के विश्व के साथ संबंधों का एक नया अध्याय खोला है।

इस बीच अमेर‍िकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वॉशिंगटन में कहा कि यह सफलता वार्ता की उनकी नीति का प्रमाण है तथा उन्होंने पश्चिम एशिया में एक और युद्ध शुरू किए बिना कूटनीति के जरिए इसे प्राप्त किया।

ओबामा ने यह भी कहा कि तेहरान की अस्थिरता पैदा करने वाली गतिविधियों को लेकर गहरे मतभेद बने हुए हैं। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया