Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईरान ने अमेरिका को चेताया, कहा- किसी भी हमले के होंगे गंभीर परिणाम

हमें फॉलो करें ईरान ने अमेरिका को चेताया, कहा- किसी भी हमले के होंगे गंभीर परिणाम
, शनिवार, 22 जून 2019 (22:36 IST)
तेहरान। तेहरान ने शनिवार को वॉशिंगटन को चेतावनी दी कि किसी भी तरह का हमला पश्चिम एशिया में उसके हितों को गंभीर नुकसान पहुंचाएगा और इस क्षेत्र को युद्ध की आग में झोंक देगा। ईरान की यह चेतावनी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस खुलासे के बाद आई है जिसमें उन्होंने अंतिम क्षणों में हमले को रोकने की बात कही थी।
 
ईरान द्वारा अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने के बाद जवाब में अमेरिका ने सैन्य की तैयारी की थी जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि ड्रोन को मार गिराने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। कुछ दिनों पहले तेल टैंकरों पर हमले के बाद अमेरिका ने ईरान पर आरोप लगाया था।
 
सशस्त्र बल के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबुलफज़ल शेकरची ने तसनीम समाचार एजेंसी से कहा कि ईरान की तरफ एक भी गोली चली तो अमेरिका और उसके सहयोगियों के हितों को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस क्षेत्र में स्थिति ईरान के हक में है।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका ईरान पर हमला करने के लिए तैयार था लेकिन अंतिम समय पर योजना को वापस ले लिया गया, क्योंकि यह ईरान द्वारा मानवरहित ड्रोन को गिराने के लिए आनुपातिक जवाब नहीं होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC World Cup 2019 : भारत- अफगानिस्तान क्रिकेट मैच का ताजा हाल