IranVSAmerica : ट्रंप का करारा जवाब, नहीं हुआ नुकसान, ईरान पर लगेंगे कड़े प्रतिबंध

Webdunia
बुधवार, 8 जनवरी 2020 (21:16 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ईरान द्वारा अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले का करारा जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि ईरानी हमले में अमेरिका के सभी सैनिक सुरक्षित है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे पास सुपरसोनिक मिसाइल है लेकिन हम इसका इस्तेमाल नहीं करने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने ईरान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया।  

- हम शांति के रास्ते पर चलने को तैयार।  
- हम तेल के लिए किसी पर निर्भर नहीं। तेल के मामले में हम आत्मनिर्भर। 
- जब तक मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं, तब तक ईरान कभी भी परमाणु शक्ति नहीं बन पाएगा।
 
- हमारे पास शानदार सेना है। हमारे पास सुपर सोनिक मिसाइल। हम शांति के रास्ते पर चलने को तैयार।
- सुलेमानी को मरना ही चाहिए था। उसका मरना अमेरिका और ईरान के हक में। 
- ईरान की मौजूदा सत्ता की हरकत बर्दाश्त नहीं। 
- अमेरिका ईरान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने जा रहा है। 
- ईरान की हकीकत समझें। फ्रांस, चीन, रूस, जर्मनी अमेरिका के साथ आएं। 
 
- हमने कासिम सुलेमानी को मारा। सुलेमानी कई हमलों का मास्टरमाइंड। उसने हिज्बुल्लाह को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सुलेमानी को मारकर हमने संदेश दिया है कि हमारे सैनिकों को नुकसान हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे।

- ईरानी हमले में किसी भी सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी सैनिक सुरक्षित है। 
- जो भी नुकसान हुआ है, एयरबैस को हुआ है। 
- हमारे अलर्ट सिस्टम ने बेहतर काम किया है। इस वजह से किसी भी सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ।
 
उल्लेखनीय है कि ईरान ने इराक स्थित ऐसे कम से कम दो सैन्य अड्डों पर एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी जहां अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी बल ठहरे हुए थे। 
 
ईरान ने दावा किया था कि इस हमले में 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं। हालांकि अमेरिका ने ईरान के इस दावे का खंडन किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी ट्वीट कर कहा था कि 'All is well'।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

भारत में महिलाएं क्या सांसद बनने पर भी सुरक्षित नहीं

हरियाणा के नुंह में श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में आग, 8 की मौत

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

अगला लेख