क्या लंदन पर हमले की तैयारी कर रहा रूस, पुतिन के साथी ने दी ब्रिटिश संसद उड़ाने की धमकी

Webdunia
सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (09:34 IST)
रूस के यूक्रेन पर हमले को एक साल पूरे होने वाले हैं। दोनों देशों के बीच युद्ध अभी भी जारी है। इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक करीबी साथी व्लादिमीर सोलोवयोव ने यूक्रेन के मददगारों को तबाह करने का जिक्र करते हुए ब्रिटेन की संसद को उड़ाने की धमकी दे डाली है।

खबरों के अनुसार, रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी भी जारी है। रूस की उम्मीद के खिलाफ यूक्रेन के सैनिक मजबूती से डटे हुए हैं, क्‍योंकि पश्चिमी देश यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं, जिससे रूस चिढ़ा हुआ है। इस बीच रूस के सरकारी टीवी चैनल पर लंदन पर हमले की धमकी दी गई है।

व्लादिमीर पुतिन के करीबियों में गिने जाने वाले व्लादिमीर सोलोवयोव हाल ही में एक शो के दौरान जनता से ब्रिटेन की संसद पर हमले से जुड़े सवाल पूछते सुने जा सकते हैं। उनका यह वीडियो यूक्रेन के गृहमंत्री के सलाहकार एंटॉन गेराशसेंको की तरफ से अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ साझा किया गया है।

इस बीच सोलोवयोव ने पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए लंदन पर हमला करने की अपील कर डाली। सोलोविओव को पुतिन का कट्टर समर्थक माना जाता है। इस वीडियो को यू्क्रेन के गृहमंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने टि्वटर पर शेयर किया है।

सोलोवयोव इस बात से भड़के हुए थे कि पश्चिमी देशों के समर्थन के चलते ही यूक्रेन अभी तक रूसी हमले के खिलाफ टिका हुआ है। हालांकि ज्यादातर समय रूस ने ही अपनी आक्रामक क्षमता से यूक्रेन को नुकसान पहुंचाया है। इसके बावजूद पश्चिमी देशों की मदद से यूक्रेन भी समय-समय पर पलटवार करने में सफल रहा है। अब इस मदद पर रूस की निगाहें भी टेढ़ी हो रही हैं।

पुतिन के कट्टर समर्थक सोलोविओव ने आखिर में कहा, क्या वे वहां बैठकर सोचते हैं कि रेड लाइन नहीं है? ठीक है, चलो उन्हें दिखाते हैं कि अब और रेड लाइन नहीं। हमला करते हैं। सोलोविओव ने कहा, मैं सिर्फ सैन्य ठिकानों पर हमले की बात नहीं कर रहा, बल्कि संसद को निशाना भी बनाया जा सकता है।

सोलोविओव ने कहा, हम किसी को भी मान्यता नहीं देंगे। हमारे लिए कोई इंग्लैंड नहीं होगा, कोई फ्रांस नहीं और न ही कोई जर्मनी। यह कुछ नाजी देश हैं, जो कि रूस की हर चीज के खिलाफ खड़े हैं।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

मालीवाल मामले पर बोले LG, केजरीवाल की चुप्पी का राज क्या है?

सिंहस्थ के लिए मंत्रिमंडल समिति का होगा गठन, नमामि क्षिप्रा और इंदौर-उज्जैन फोरलेन का काम शुरु करने के CM ने दिए निर्देश

मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

अगला लेख