आईएसआई पूर्व प्रमुख असद दुर्रानी को पाकिस्तानी सेना का समन

Webdunia
शनिवार, 26 मई 2018 (15:46 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने अपनी ही खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) असद दुर्रानी को समन जारी किया है। 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक, उन्हें यह समन सेना की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए भेजा गया है। असद दुर्रानी को अपना पक्ष रखने के लिए 28 मई को सेना मुख्यालय में हाजिर होना होगा।


बताया जाता है कि बीते दिनों असद दुर्रानी ने भारत की खुफिया एजेंसी के मुखिया रह चुके एएस दुलत (अमरजीत सिंह दुलत) और पत्रकार आदित्य सिन्हा के साथ मिलकर एक किताब लिखी थी। 'द स्पाई क्रॉनिकल्स : रॉ, आईएसआई एंड द इल्यूजन ऑफ पीस' नाम की यह किताब हाल में प्रकाशित हुई है।

विदित हो कि इस किताब में दोनों देशों के पूर्व खुफिया प्रमुखों ने कश्मीर समस्या, कारगिल युद्ध, आतंकी ओसामा बिन लादेन की मौत और कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी जैसे कई मुद्दों पर विचार व्यक्त किए हैं। इसी बात को लेकर पड़ोसी देश की सेना ने नाराजगी जाहिर की है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर का कहना है, 'सेना के हर जवान और अधिकारी पर आचार संहिता लागू होती है चाहे वह सेवा में हो या फिर सेवानिवृत्त हो चुका हो।' उधर असद दुर्रानी ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है, 'मैंने किसी भी तरह से आचार संहिता नहीं तोड़ी है। सेना के सामने 28 मई को हाजिर होकर अपना पक्ष रखूंगा। मुझे पूरा यकीन है कि सेना मेरे तर्कों से सहमत होगी।

इस दौरान पाकिस्तानी सीनेट के पूर्व अध्यक्ष रजा रब्बानी ने इस किताब की आलोचना करते हुए कहा है, 'अगर कोई राजनीतिज्ञ ऐसा करता तो उसे देशद्रोही का खिताब दे दिया गया होता।' जबकि सत्ता से बाहर किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने किताब में प्रकाशित सामग्री पर चर्चा के लिए उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाए जाने की मांग की है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

प्रियंका गांधी का वायनाड में पर्यटन क्षमता बढ़ाने का आह्वान, दीर्घकालिक खाका तैयार करने को कहा

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

अब तक 636 भारतीय नागरिक अमेरिका से निर्वासित, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म, सैन्य अधिकारी पर FIR

अगला लेख