Festival Posters

इजराइल का इस्फहान परमाणु केंद्र पर बड़ा हमला, ईरान ने भी किया जोरदार पलटवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 21 जून 2025 (11:33 IST)
Israel Iran War Updtaes : इजराइल ने ईरान पर बड़ा हमला कर 3 मिसाइल लांच साइटें तबाह कर दी। इजराइली मिसाइलों ने इस्फहान परमाणु केंद्र को भी अपना निशाना बनाया। इधर ईरान ने भी इजराइल पर रात भर मिसाइल अटैक किया। इजराइली सेना ने वीडियो जारी कर बताया उसने किस इजराइल के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया है। ALSO READ: ऑपरेशन सिंधु : ईरान ने केवल भारत के लिए खोला एयरस्पेस, दिल्ली लौटे सैकड़ों भारतीय
 
मीडिया खबरों के अनुसार, इजराइली सेना ने रातभर ईरान के परमाणु ठिकानों और मिसाइल प्रोग्राम को निशाना बनाया। ईरान ने दावा किया कि इस्राइल ने उसके इस्फहान परमाणु केंद्र पर हमला किया है। हालांकि इस हमले में किसी तरह का लीकेज नहीं हुआ है। वहीं ईरान द्वारा दागी जा रहीं मिसाइलें इजराइल के रिहायशी इलाकों में गिर रही हैं।
 
किसे कितना नुकसान: वाशिंगटन में स्थित ईरानी मानवाधिकार समूह के अनुसार, ईरान में 263 आम नागरिकों समेत कम से कम 657 लोग मारे गए हैं और 2,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इजराइली सेना के अनुमान के अनुसार, ईरान ने इजराइल पर 450 मिसाइलें और 1,000 ड्रोन दागकर जवाबी कार्रवाई की है।
 
सेना के अनुसार, अधिकांश मिसाइलों और ड्रोन को इजराइल की बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया है, हालांकि इन हमलों में इजराइल में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं। ALSO READ: Israel-Iran War : इजराइल में ईरानी मिसाइलों का खौफ, भूमिगत ट्रेन स्टेशन में शरण ले रहे लोग
 
ईरान की यूरोपीय नेताओं से वार्ता रद्द : इजराइल और ईरान के बीच लड़ाई रोकने के उद्देश्य से घंटों चली कूटनीतिक वार्ता विफल रही। यूरोपीय मंत्रियों और ईरान के शीर्ष राजनयिक के बीच शुक्रवार को जिनेवा में 4 घंटे तक बैठक हुई। ठीक इसी समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध में अमेरिकी सेना के हस्तक्षेप पर विचार कर रहे थे और परमाणु रिएक्टरों पर संभावित हमलों को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं।
 
इधर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि इजराइल के पास ईरान के परमाणु संयंत्रों को नष्‍ट करने वाले हथियार नहीं है। उसे इस काम के लिए अमेरिका की मदद की जरूरत है। हालांकि उन्होंने स्पष्‍ट कहा कि वे ईरान पर हमले के संबंध में 2 हफ्ते बाद ही फैसला लेंगे।
 
इस बीत इंटरनेशनल ऑटोमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने कहा है कि ईरान के पास हथियारों के लिए तो सामग्री पर्याप्त है लेकिन परमाणु बम बनाने की उसकी कोई योजना नहीं है। तुलसी गबार्ड की ईरान परमाणु खुफिया जानकारी पर ट्रंप ने कहा है कि वह गलत हैं। गबार्ड ने कहा था कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब था ही नहीं। 
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल का जय शाह पर तीखा सवाल, Amit Shah भी तिलमिला जाएंगे, ट्रोल भी हुए गांधी

राष्‍ट्रपति ट्रंप का नया फरमान, ये लोग नहीं आ सकते अमेरिका, रद्द हो सकता है वीजा

ममता कुलकर्णी की तर्ज पर बोली प्रेमिका, भरो... मांग मेरी भरो, परेशान प्रेमी ने नदी में कूदकर जान दी

Jio की 5G टेक्नोलॉजी दुनियाभर में बढ़ाएगी 'मेड इन इंडिया' की धमक

लालटेन की केरोसिन बेचकर बिहार में अंधेरा करने वाले अब राशन हजम करने की तैयारी में

सभी देखें

नवीनतम

भारत के बिना क्वाड का कोई भविष्य नहीं

Operation Pimple : कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर

आज पचमढ़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की राहुल गांधी लेंगे क्लास, संगठन को मजबूत करने के देंगे टिप्स

पीएम मोदी ने देश को दी 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, जानिए क्या कहा?

LIVE: बिहार में आज सुपर शनिवार, पीएम मोदी से लेकर प्रियंका गांधी तक कौन कहां करेंगे प्रचार?

अगला लेख