इजराइल ने गाजा में खाद्य व सहायता आपूर्ति रोकी, लोगों के सामने फिर खड़ा हुआ संकट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 5 मार्च 2025 (16:38 IST)
यरुशलम। इजराइल ने गाजा की 20 लाख की आबादी के लिए खाद्य, ईंधन, दवाएं और अन्य आपूर्ति रोक दी है जिससे कीमतें बढ़ गई हैं तथा मानवीय सहायता समूह शेष भंडार को सबसे कमजोर लोगों तक वितरित करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। सहायता पर रोक से सहायताकर्मियों की वह प्रगति खतरे में पड़ गई है जो उन्होंने पिछले 6 सप्ताहों में इजराइल और हमास के बीच जनवरी में हुए संघर्षविराम समझौते के प्रथम चरण के दौरान भुखमरी से निपटने के लिए हासिल की थी।
 
करीब 16 महीने के युद्ध के बाद गाजा की आबादी पूरी तरह से बाहर से आने वाली खाद्य सामग्री और अन्य सहायता पर निर्भर है। ज्यादातर लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं और कई लोगों को आश्रय की जरूरत है। अस्पतालों, पानी के पंपों, बेकरियों और दूरसंचार के साथ ही सहायता पहुंचाने वाले ट्रकों को चालू रखने के लिए ईंधन की जरूरत है।
 
इजराइल का कहना है कि घेराबंदी का उद्देश्य हमास पर उसके युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए दबाव डालना है। इजराइल ने हमास के साथ हुए समझौते के दूसरे चरण में आगे बढ़ने में देरी की है, जिसके दौरान राहत सामग्री की आवाजाही जारी रहनी चाहिए थी।ALSO READ: गाजा में स्थित गलियारे से सैनिकों को हटाने से इजराइल का इंकार
 
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि वह दबाव बढ़ाने के लिए तैयार हैं और अगर हमास नहीं झुकता है तो वह गाजा की बिजली काटने से भी नहीं हिचकेंगे। अधिकार समूहों ने इस कदम को भुखमरी नीति कहा है। नॉर्वेजियन रिफ्यूजी काउंसिल की संचार सलाहकार शाइना लो ने कहा कि संघर्षविराम के पहले चरण के दौरान जो सहायता मिली, वह सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं थी।
 
उन्होंने कहा कि यदि यह पर्याप्त होता तो आश्रय सामग्री, गर्म कपड़े और उपचार के लिए उचित चिकित्सा उपकरणों की कमी के कारण शिशुओं की मृत्यु नहीं होती। यूनिसेफ के प्रवक्ता जोनाथन क्रिक्स ने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारे पास क्या है? हमारी आपूर्ति का सबसे अच्छा उपयोग कैसे होगा?ALSO READ: इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू बुरी तरह भड़के, कहा- हमास से लेंगे बदला
 
उन्होंने कहा कि कभी भी आपूर्ति को रोककर नहीं रखा, इसलिए ऐसा नहीं है कि वितरित करने के लिए बहुत अधिक मात्रा बची है। क्रिक्स ने कहा कि यदि रोक जारी रही तो इसके विनाशकारी परिणाम होंगे। इस बीच संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि क्रॉसिंग बंद होने के बाद सब्जियों और आटे की कीमतें बढ़ गईं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

10 रुपए के लिए पिता का सिर काटा, मुंडी लेकर थाने पहुंचा

RSS की पसंद का होगा मध्यप्रदेश का नया भाजपा अध्यक्ष, मोहन भागवत के भोपाल दौरे से बढ़ी सियासी हलचल

SEBI की पूर्व प्रमुख माधबी पुरी बुच पर नहीं दर्ज होगी FIR, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 4 हफ्ते की राहत

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, किसी को मियां तियां व पाकिस्तानी कहना अपराध नहीं

UP : CM योगी ने क्यों कहा, जो हमारा है, हमें मिलना चाहिए, SP पर साधा निशाना

सभी देखें

नवीनतम

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक बनेगा रोपवे, 9 घंटे का सफर सिर्फ 36 मिनट में

जिसे बताया था शमा मोहम्मद ने 'खराब' कप्तान, अब कर रही हैं उन्हीं का गुणगान [VIDEO]

पीएम मोदी ने किया रोजगार सृजन के लिए कौशल विकास व नवोन्मेषण में निवेश का आह्वान

CM योगी आदित्यनाथ बोले, अबू आजमी को यूपी भेजो, हम इलाज कर देंगे

बिहार विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह

अगला लेख