वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की 2 मस्जिदों में शुक्रवार को हुई अंधाधुंध गोलीबारी और इसमें 50 से अधिक लोगों की मौत तथा इतने लोगों के घायल होने के बाद सरकार ने सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए बंदूक कानून को बदलने का निर्णय लिया और कहा कि 10 दिन के इस कानून को बदल दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने यहां कहा कि मंत्रिमंडल ने 10 दिन के अंदर बंदूक कानून में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
आर्डर्न ने हालांकि इस कानून में बदलाव के संबंध में कुछ भी विस्तार से बताने से इंकार कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्राइस्टचर्च आतंकवादी हमलों की जांच की जाएगी।