मुंबई से लंदन के लिए उड़े जेट एयरवेज के विमान का एटीसी से संपर्क टूटा

Webdunia
रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (23:28 IST)
मुंबई। मुंबई से लंदन के लिए उड़े जेट एयरवेज के एक विमान का संपर्क उस वक्त एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी)  से टूट गया, जब वह जर्मनी के ऊपर से उड़ रहा था। अचानक संपर्क टूटने से एयर ट्रैफिक कंट्रोल में दहशत पैदा हो गई। इस विमान का पता लगाए जाने के लिए तुरंत जर्मन एयरफोर्स के दो फाइटर जेट्स को उड़ाया। इनकी मदद से ही विमान से दोबारा संपर्क स्थापित किया जा सका। मामले की जांच की जा रही है लेकिन यह जरूर है कि एटीसी से संपर्क टूटने की वजह से विमान में सवार यात्रियों की सांसे फूल गई थी। 
यह घटना 16 फरवरी की है जब बोइंग-777 मुंबई से लंदन जा रहा था। विमान जब जर्मनी के शहर कोलोन के पास पहुंचा तो अचानक इसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया। विमान में 330 यात्रियों और 15 क्रू मेंबर्स थे। रहस्यमयी स्थिति में संपर्क टूट जाने के बाद किसी खतरे की आशंका को देखते हुए जर्मन एयरफोर्स के दो विमानों ने उड़ान भरी।
 
जर्मन एयरफोर्स के इन विमानों ने जेट पायलट के साथ इंटरसेप्ट कॉन्टैक्ट स्थापित करने में सफलता पाई। इसके बाद ही पायलट का संपर्क दोबारा एटीसी के साथ बहाल हो सका। संपर्क स्थापित होने के बाद विमान ने अपने सफर को लंदन के लिए जारी रखा।
 
जेट एयरवेज ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है। जेट एयरवेज के अनुसार मुंबई से लंदन जा रहे विमान 9W118 का संपर्क जर्मनी में लोकल एटीसी के साथ टूट गया था। कुछ ही मिनटों में संपर्क फिर से स्थापित हो गया। इस बीच एहतियात के तौर पर जर्मन एयरफोर्स ने दो विमानों की तैनाती कर दी थी। बाद में विमान लंदन में सुरक्षित उतरा। 

Show comments

जरूर पढ़ें

OYO ने बदली पॉलिसी, अब ऐसे लोगों को नहीं मिल सकेंगे रूम्स, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

जैविक मां को ढूंढने स्पेन से भारत आई युवती, पढ़िए पूरी कहानी

MP : रतलाम में ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, 11 साल की मासूम की मौत, 2 अन्य झुलसे

आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल दिया, रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान

अरविंद केजरीवाल ने कहा- PM मोदी ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर बुरा लगा, लोग करारा जवाब देंगे

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश में भाजपा दिग्गजों की गुटबाजी के चलते अब दिल्ली से होगा जिला अध्यक्षों के नामों का फैसला

युवा शक्ति मिशन के जरिए युवाओं का सशक्त बनाएगी मोहन सरकार, विवेकानंद जयंती से होगा लांच

तिब्बत में भूकंप, चीन ने पर्यटकों को माउंट एवरेस्ट जाने से क्यों रोका?

LIVE: दिल्ली चुनाव के लिए तारीखों का एलान, बजट में Delhi को लेकर नहीं होगी कोई घोषणा

मकर संक्रांति 2025: पतंग उड़ाने से पहले जान लें ये 18 सावधानियां

अगला लेख