Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाइडन चुनाव लड़ने के फैसले पर अडिग, कहा- अगले सप्ताह से शुरू करेंगे प्रचार

बाइडन ने प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप पर निशाना साधा

हमें फॉलो करें बाइडन चुनाव लड़ने के फैसले पर अडिग, कहा- अगले सप्ताह से शुरू करेंगे प्रचार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 20 जुलाई 2024 (15:13 IST)
US Elections: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने उनके चुनावी दौड़ से बाहर होने की डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) में बढ़ती मांग के बीच कहा कि वे राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे और अगले सप्ताह से प्रचार अभियान फिर शुरू करेंगे। बाइडन कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं। कुछ दिन पहले ही उनमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से वे डेलावेयर स्थित अपने आवास पर क्वारंटाइन में हैं।

 
बाइडन ने ट्रंप पर निशाना साधा : बाइडन की ओर से शुक्रवार को उनके प्रचार अभियान दल ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप भविष्य को लेकर जो खतरनाक दृष्टिकोण रखते हैं, हम अमेरिकी वैसे नहीं हैं। एक पार्टी और एक देश के रूप में हम उन्हें चुनाव में हरा सकते हैं और हराएंगे। इस बयान के एक दिन पहले ही मिलवाउकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में ट्रंप को औपचारिक रूप पार्टी का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

 
बाइडन ने कहा कि मैं अगले हफ्ते फिर से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के लिए उत्सुक हूं ताकि डोनाल्ड ट्रंप के प्रोजेक्ट-2025 एजेंडे के जो खतरे हैं, उनके प्रति लोगों को आगाह कर सकूं। साथ ही अमेरिका के बारे में मेरा जो दृष्टिकोण है, उसे जनता के साथ साझा कर सकूं।

 
ट्रंप के भाषण की आलोचना की :  राष्ट्रपति ने गुरुवार रात रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में ट्रंप के भाषण की आलोचना भी की। बाइडन ने ट्रंप के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि 90 मिनट से अधिक समय तक वे केवल अपना दुखड़ा रोते रहे। उनके पास हमें एकजुट करने की कोई योजना नहीं है, कामकाजी लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की कोई योजना नहीं है। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों की राय इस संबंध में बंटी हुई है कि बाइडन नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को हराने में सक्षम हैं या नहीं। शुक्रवार को कम से कम 10 सदस्यों ने बाइडन से इस्तीफा देने की मांग की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : ट्रक पलटने से 14 कावड़िए घायल, आगरा से जा रहे थे हरिद्वार