खौफनाक सच! हत्या के बाद लाशों का रेप करती थी यह सुंदरी...

Webdunia
आपने बलात्कार की खबरों को अक्सर पढ़ा होगा, ये भी पढ़ा होगा कि बलात्कार के बाद हत्या की गई, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि कोई महिला जो लोगों की हत्या करने के बाद उनकी लाशों से बलात्कार करती है और उनका खून पीती है।
 
शायद ही किसी को इस बात पर यकीन हो, लेकिन यह स्वीकारोक्ति और दावा है मेक्सिको की 28 वर्षीया सुंदरी जुआना का। फिलहाल यह महिला जेल में बंद है और सजा का इंतजार कर रही है। 
 
मेलऑनलाइन के लिए जेनिफर गुए लिखती हैं कि जुआना के यह आत्मस्वीकृति कैलिफोर्निया की जेल की अपनी कोठरी से दी है। वह मेक्सिको के सबसे खतरनाक अपराधी गिरोह जेटास की शूटर रह चुकी है।
 
खबर के अनुसार एक 28 साल की महिला जो लोगों की हत्या कर उनका खून पीती थी साथ ही उन मृत शरीरों के साथ संबंध भी बनाया करती थी। अब वह महिला मेक्सिको की कैलिफोर्निया जेल में बंद है। जुआना ने अपने बारे में कुछ खुलासे कर हर किसी को हिला कर रख दिया है।
 
जुआना का कहना है कि उनका बचपन बहुत अलग तरीके से बीता था वह दूसरे बच्चों से एकदम अलग थी। उसे शराब, सिगरेट जैसे नशीले पदार्थ बचपन से ही पसंद थे। इसलिए बचपन से ही इन चीजों की लत भी लग गई थी।
 
रौंगटे खड़े कर देने वाला है जुआना का जीवन... पढ़ें अगले पेज पर जुआना की कहानी....
 
 
 

जब जुआना ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया तो वहां मौजूद हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए थे। उसका जन्म मेक्सिको सिटी के पास हिदालगो कस्बे में हुआ था और जब वह पंद्रह वर्ष की थी तो उसके संबंध एक ऐसे इंसान के साथ हो गए जो कि उससे 20 साल बड़ा था। जुआना ने बताया कि उसने उस व्यक्ति के साथ लम्बा वक्त गुजारा था और साथ ही वह मात्र 15 साल की उम्र में गर्भवती हो गई थी।
 
उसने बताया कि अपनी बच्ची को पालने के लिए वह गलत रास्तों को अपनाने लगी। उसने अपने आप को वेश्यावृति के धंधे में धकेल दिया और ड्रग्स की तस्करी भी करने लगी। अखबारों में छपी खबर के मुताबिक जुआना जिस तरह के काम में थी उसमें हमेशा जान का खतरा बना रहता था। इसलिए उसने लोगों की हत्या करना शुरू करना दिया। वह लोगों का गला काटकर उनकी हत्या करती थी और उसके बाद वह लाशों के साथ संबंध बनाती थी। 
 
यह बात खुद जुआना ने मानी है कि वह लोगों की हत्या करने के बाद उनके खून से नहाती थी। उसके बाद उसके खून को पीती भी थी। उसे ये सब करना अच्छा लगता था। फिलहाल वह जेल में है और उसे सजा सुनाई जाना बाकी है। (चित्र सौजन्य : डेलीमेल) 

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

PM Modi : 'मेक इन इंडिया हथियारों ने आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी', तमिलनाडु में बोले PM मोदी

अंग्रेजी नहीं आती तो पद कैसे संभालेंगे, हाईकोर्ट ने ADM से क्‍यों किया यह सवाल?

UP : आगरा में अवैध धर्मांतरण का मामला, इन 2 पाकिस्‍तानी नागरिकों से क्‍या है कनेक्‍शन

लोकसभा में सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, 16 घंटे समय निर्धारित

सरकार के निकम्मेपन और माफियाओं के गठजोड़ के कारण रद्द होती हैं परीक्षाएं : राहुल गांधी

अगला लेख