Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आखि‍र कमला हैरिस को क्‍यों आई अपनी मां की याद?

Advertiesment
हमें फॉलो करें आखि‍र कमला हैरिस को क्‍यों आई अपनी मां की याद?
, मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (18:08 IST)
भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका में डेमोक्रेटि‍क पार्टी से उप राष्‍ट्रपति‍ पद के लिए उम्‍मीदवार हैं। अमेरिका में हिंदू वोटर्स को प्रभावित करने के लिए कमला को पार्टी ने यह मौका दिया है। इस उम्‍मीदवारी के बाद अमेरिका में राष्‍ट्रपति‍ चुनावों को लेकर नए समीकरण बन रहे हैं।

हाल ही में उन्‍होंने कहा कि जब पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी  से उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की पेशकश की तो उन्हें उस वक्‍त अपनी मां की याद आई।

कैलिफोर्निया से सीनेटर 55 वर्षीय हैरिस पहली अश्वेत महिला हैं जिन्हें अमेरिका की किसी महत्वपूर्ण पार्टी द्वारा उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।

उनकी मां श्यामला गोपालन 1957 में स्नातक पूरा करने के बाद उच्च अध्ययन के लिए भारत से अमेरिका आई थीं। कई साक्षात्कारों में  हैरिस ने बताया है कि वह अपनी मां से बहुत प्रभावित हैं।

उनकी मां एक प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ थीं। हैरिस ने एक आयोजन में एक सवाल के जवाब में कहा, 'मुझे तत्काल मां की आद आई कि वह मुझे देख रही हैं और वह क्या सोच रही होंगी' बता दें कि कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर नामित हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sushant Singh Case : केंद्र सरकार को नोटिस, मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक की मांग