लेबनान ने इसराइल पर की रॉकेटों की बौछार, मिडिल ईस्ट में बढ़ा युद्ध का खतरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 4 अगस्त 2024 (15:08 IST)
Lebanon attacks Israel with rockets : इसराइल एकसाथ कई मोर्चों पर संघर्षों का सामना कर रहा है। एक ओर गाजा और राफा में हमास के खिलाफ उसकी सैन्य कार्रवाई चल रही है तो वहीं दूसरी ओर उसे अब लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह से भी मुकाबला करना पड़ रहा है। इस बीच लेबनान से उत्तरी इसराइल में लगभग 30 रॉकेटों की बौछार कर दी है, जिनमें से अधिकांश को रास्ते में मार गिराया गया।
ALSO READ: क्या और भड़क जाएगा हिजबुल्लाह इसराइल संघर्ष?
खबरों के अनुसार, लेबनान के हिजबुल्लाह के कमांडर की मौत के बाद लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। लेबनान की ओर से इसराइल पर 30 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं। पूरे उत्तरी इसराइल में कई रॉकेट अलर्ट जारी किए गए हैं। वहीं ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत का आरोप इसराइल पर लगा है। ईरान और लेबनान के सख्‍त तेवरों से मिडिल ईस्ट में युद्ध का खतरा बढ़ गया है। 
ALSO READ: एयर इंडिया की इसराइल के लिए उड़ानें रद्द, यात्रियों की सुरक्षा की चिंता
इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने रविवार को बताया कि उत्तरी इसराइल में लेबनान से एक रॉकेट हमला किया गया और कई रॉकेटों को इसराइल की आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराया गया। लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह ने बताया कि उसने उत्तरी इसराइल के बेत हिलेल शहर की ओर कई रॉकेट दागे हैं।
ALSO READ: Gaza: इसराइल के ताबड़तोड़ हमले, अनेक लोगों की मौत, हज़ारों भागने को मजबूर
आईडीएफ ने बताया कि हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ। उसने कहा, जवाबी कार्रवाई में उसने हिजबुल्लाह के रॉकेट लांचर पर कई हमले किए। इसके अलावा दक्षिणी लेबनान के मरजायौन इलाके में अतिरिक्त आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया।

ईरान भी हमले को तैयार : ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत का आरोप इसराइल पर लगा है। इस्माइल हानिया की मौत के बाद पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है। अब ईरान ने मौत का बदला लेने की कसम खाई है। अमेरिकी और इसराइली अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि ईरान सोमवार को इसराइल पर हमला कर सकता है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने हमले को मंजूरी भी दे दी है।
 
कई देशों ने जारी की एडवायजरी : इसराइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते संकट के मद्देनजर भारत, ब्रिटेन, स्वीडन, जॉर्डन और अमेरिका समेत कई देशों ने एडवायजरी जारी कर अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने को कहा है। ब्रिटेन और अमेरिका ने शनिवार को लेबनान में अपने नागरिकों से आग्रह किया कि वो वहां से जितनी जल्दी हो सके किसी भी तरह से निकल आएं। कनाडा ने अपने नागरिकों को अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति देखते हुए इसराइल जाने से बचने को कहा है।
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

Kolkata Doctor Case : वकील बोले- पीड़िता को न्याय दिलाना जरूरी, अस्पतालों में अनुचित प्रथाओं के आरोप भी गंभीर

NIA की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन BJP दफ्तर में करने वाला था ब्लास्ट

क्‍या जेल में बंद आरोपी दूसरे केस में अग्रिम जमानत का हकदार है, Supreme Court ने दिया यह फैसला...

Heart attack और Heart failure में क्या अंतर है?

Apple Event 2024 Live Updates : एपल का मेगा इवेंट, iPhone 16 सहित क्या कुछ होगा खास

अगला लेख