Biodata Maker

कोविड-19 महामारी से मिले सबक़ को अमल में लाना होगा : यूएन प्रमुख

UN News
शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (14:48 IST)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने ध्यान दिलाया है कि दुनिया को अगली वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तैयार रहना होगा और इस क्रम में, कोविड-19 महामारी से लिए गए सबक़ के आधार पर क़दम उठाए जाने होंगे।

यूएन प्रमुख ने बुधवार, 27 दिसम्बर, को महामारी से निपटने की तैयारी के अन्तरराष्ट्रीय दिवस पर जारी अपने सन्देश में यह बात कही है। कोविड-19 महामारी से करोड़ों ज़िन्दगियों पर असर हुआ, लाखों लोगों की मौत हुई और मानवता पर भयावह असर हुआ।

2020 में महामारी शुरू होने के बाद, तीन वर्षों तक वैश्विक प्रयासों के बाद, इस वर्ष यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने 5 मई को अन्तरराष्ट्रीय चिन्ता वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति के तौर पर कोविड-19 का अन्त होने की घोषणा की थी। मगर, महासचिव गुटेरेश ने सचेत किया कि इसका अर्थ यह नहीं है कि यह बीमारी अब वैश्विक ख़तरा नहीं है।

“वैश्विक महामारी के कारण हुई आर्थिक क्षति अब भी है। अनेक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियाँ संघर्ष कर रही हैं। लाखों-करोड़ों बच्चों पर बचपन में नियमित टीकाकरण के दायरे से बाहर रह जाने की वजह से बीमारियों का ख़तरा है”

कोविड-19 के सबक़ : यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने ध्यान दिलाया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए पहली वैक्सीन विकसित किए जाने के तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी, अरबों लोग अब भी इससे वंचित हैं। इनमें से अधिकाँश विकासशील देशों में हैं।

“जब अगली वैश्विक महामारी फैले तो हमें बेहतर करना होगा. लेकिन हम अभी भी तैयार नहीं हैं। हमें तैयारी करनी होगी और कोविड-19 से लिए गए सबक़ पर काम करना होगा” एंतोनियो गुटेरेश ने बताया कि धनी देशों द्वारा स्वास्थ्य देखभाल आपूर्ति की जमाख़ोरी और नियंत्रण एक नैतिक व चिकित्सा आपदा थी, जिससे बचा जाना होगा।

साथ ही, यह सुनिश्चित करना होगा कि हर किसी के पास रोग निदान, उपचार और वैक्सीन की सुलभता हो। महासचिव गुटेरेश ने भविष्य में बेहतर कार्रवाई के लिए वैश्विक सहयोग पर बल दिया है। साथ ही, दुनिया को विषाणुओं की निगरानी बेहतर ढंग से करनी होगी, स्वास्थ्य प्रणालियों को मज़बूती प्रदान करनी होगी और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के वादे को साकार करना होगा।

यूएन प्रमुख के अनुसार, इस दिशा में प्रगति दर्ज की जा रही है. सितम्बर 2023 में महामारी रोकथाम के लिए उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें एक राजनैतिक घोषणापत्र जारी किया गया और वैश्विक महामारियों से निपटने के उपायों पर लक्षित समझौते पर भी चर्चा हो रही है। इस समझौते के ज़रिये, एक सुरक्षित व स्वस्थ दुनिया की ओर क़दम बढ़ाने के इरादे से अन्तरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियामन को मज़बूती प्रदान की योजना तैयार की जाएगी।
महासचिव गुटेरेश ने कहा कि यह समय कोविड-19 के दौरान लिए गए सबक़ को अमल में लाने, तैयारी करने और सर्वजन के लिए एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया को आकार देने का है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा का टूटेगा सपना, नीतीश की चमकेगी किस्मत, RJD सबसे बड़ा दल!

Delhi Blast : कैसे फेल हो गया डॉ. उमर नबी का प्लान, 6 दिसंबर को कैसे और कहां करना चाहता था विस्फोट

दिल्ली धमाका केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरीदाबाद में मिली लाल कार, आखिर क्या है इस कार का रहस्य

भूटान से लौटते LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से मिले

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर उठे सवाल, VC ने इस तरह दी सफाई

सभी देखें

नवीनतम

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 : दलीय स्थिति

बिहार विधानसभा चुनाव में चल गया ‘मध्यप्रदेश फॉर्मूला’, NDA की प्रचंड जीत में महिला वोटर्स बनीं गेमचेंजर?

LIVE: Bihar Election Result 2025 बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम, क्या है दिग्गजों का हाल

नीतीश कुमार का फिर मुख्‍यमंत्री बनना तय, भाजपा का सपना मिलेगा धूल में

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चमकेगी बरेली की सुनहरी कढ़ाई, IITF में योगी मॉडल की धमाकेदार एंट्री

अगला लेख