श्रीलंका में आम चुनावों में महिंदा राजपक्षे बड़ी जीत की ओर अग्रसर

Webdunia
शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (01:48 IST)
कोलंबो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच श्रीलंका में हाल ही संपन्न हुए 16वें आम चुनावों में महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) की श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (SLPP) एकतरफा बड़ी जीत की और अग्रसर होती दिखाई दे रही है और देर रात तक मिले परिणामों के अनुसार पार्टी ने अब तक 16 में 13 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है।
 
देश में सम्पन हुए आम चुनावों में करीब 71 प्रतिशत वोट पड़े थे, जिसमें से गुरुवार सुबह शुरू हुई मतगणना में अब तक 61.16 वोट एसएलपीपी को मिलते हुए दिख रहे है जबकि मुख्य प्रतिद्वंदी सामग्री जाना बलवेगया (एसजेबी) पार्टी को अब तक तीन सीटें मिली हैं।
 
एसएलपीपी ने गल्ले जिले में पड़े कुल वोटों में से 70.54 प्रतिशत यानी 430,334 वोट हासिल कर जिले की सभी 10 सीटों को जीत लिया है तथा 18.93 प्रतिशत वोटों के साथ एसजेबी पार्टी दूसरे नंबर हैं। इसके अलावा जनथा विमुक्ति पेरमुना के नेतृत्व वाली जथिका जन बलवगया को 4.91 प्रतिशत यानी 29,963 वोट मिले है। वही 3.11 प्रतिशत यानी 18,968 वोटों के साथ जनता जनत विमुक्ति परमुना पार्टी चौथे नंबर पर हैं।
पड़ोस के मतारा जिले में भी एसएलपीपी 352,217 मतों के साथ सभी 7 सीटें जीत गई है जबकि एसजेबी 72,811 मतों के साथ दूसरे स्थान पर है। देश की राजधानी कोलोंबो जिले में भी एसएलपीपी की टक्कर में कोई नहीं है और 70.83 प्रतिशत मतों के साथ पार्टी यहां भी सबसे आगे हैं। कोलंबो में हालांकि अभी भी मतों की गिनती जारी हैं और नतीजों की घोषणा होनी बाकी हैं।
 
गौरतलब है कि यह चुनाव उस समय हुए है, जब राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे ने मार्च के शुरू में 225 सीटों वाली संसद को पांच महीनों के लिए भंग कर दिया था। चुनाव पहले अप्रैल में होने थे लेकिन वैश्विक महामारी के कहर को देखते हुए अब जाकर यह संपन्न हुई। चुनावों के इन नतीजों को लेकर राष्ट्रपति राजपक्षे ने मंगलवार को कहा था कि आम चुनावों में 71 प्रतिशत मतदान सरकार ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए क़दमों में लोगों के विशवास को दर्शाता हैं।
 
उन्होंने कहा, मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी है कि देश में 71 प्रतिशत मतदान हुआ। कोरोना महामारी के बीच दक्षिण एशिया में आम चुनावों को सम्पन करने वाला पहला देश है और यह दर्शाता है कि सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति को कितने प्रभावी तरीके से संभाला हैं।
 
मोदी ने महिंदा राजपक्षे को दी बधाई : उधर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में सफलतापूर्वक संसदीय चुनाव कराए जाने को लेकर गुरुवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को बधाई दी। मोदी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बावजूद प्रभावी ढंग से चुनाव आयोजित करने के लिए श्रीलंका की सरकार और चुनावी संस्थानों की प्रशंसा की है।
 
उन्होंने चुनाव में उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्यों का पता चलता है। मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की योजना की जानकारी भी दी और कहा कि शहर श्रीलंका के लोगों का स्वागत करने को लेकर उत्सुक है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या व्हाइट हाउस में है इमरजेंसी, बाइडेन और कमला हैरिस ने क्‍यों रद्द किया हॉलिडे प्लान

SC ने बढ़ाई NEET-UG एडमिशन की समयसीमा, कहा- मेडिकल सीटें बर्बाद नहीं होनी चाहिए, डॉक्‍टरों की कमी का सामना कर रहा देश

अलीगढ़ में मिला एक और शिव मंदिर, कई वर्ष से था बंद

राहुल ने कहा, निर्दयी न बने सरकार, किसान नेता डल्लेवाल से बात करे

यातायात चालान कानून व्यवस्था को बढ़ावा देते हैं : न्यायमूर्ति मनमोहन

अगला लेख