स्वयं कट्टरपंथी बने तत्व सिंगापुर के लिए घरेलू आतंकवाद का मुख्य खतरा

Webdunia
बुधवार, 23 जून 2021 (14:39 IST)
सिंगापुर। चरमपंथ को बढ़ावा देने वाली ऑनलाइन उपलब्ध सामग्रियों से प्रभावित होकर स्वयं कट्टरपंथी बने तत्व सिंगापुर के सामने घरेलू आतंकवाद के सबसे बड़े खतरे हैं। सरकारी खुफिया एजेंसी की बुधवार को सामने आई एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

ALSO READ: कुख्यात आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर विस्फोट, 15 घायल
 
आंतरिक सुरक्षा विभाग (आईएसडी) के आकलन के मुताबिक सिंगापुर के खिलाफ निकट भविष्य में कोई आतंकवादी हमला होने की कोई विशिष्ट या विश्वसनीय खुफिया जानकारी फिलहाल नहीं है लेकिन नगर राज्य के लिए आतंकवाद का खतरा बड़ा बना हुआ है। विभाग ने 'सिंगापुर आंतकवाद खतरा आकलन रिपोर्ट 2021'में कहा कि इस्लामी आतंकवाद चिंता का मुख्य विषय बना हुआ है लेकिन धुर दक्षिणपंथी चरमपंथ भी उभरता हुआ खतरा है।

ALSO READ: 10 लाख का इनामी आतंकी पंडित ढेर, साथ में 2 साथी भी ढेर
 
आईएसडी ने कहा कि आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया) और आतंकवाद प्रकोष्ठ अल कायदा बड़े खतरे बने हुए हैं और कहा कि इन संगठनों ने आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए अपने समर्थकों को प्रेरित करने के लिए ऑनलाइन प्रयास बढ़ा दिए हैं। विभाग ने कहा कि आईएसआईएस और अल-कायदा जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन हाल के वर्षों में उनके नेतृत्व को हुए नुकसानों और झटकों के बावजूद लचीले और ढलने योग्य साबित हुए हैं। चैनल न्यूज एशिया ने आईएसडी के हवाले से कहा दुनिया भर में, आतंकवादी घटनाएं कोविड-19 वश्विक महामारी के बीच भी चलती रहीं जहां आंतकवादियों की भर्ती और प्रचार के आनलाइन प्रयास बढ़ाए गए हैं।
 
एजेंसी ने कहा कि 2015 से अब तक आतंकवाद संबंधित आचरण के लिए आंतरिक सुरक्षा कानून (आईएसए) के तहत 54 लोगों से पूछताछ की गई है जिनमें से 44 खुद से कट्टरपंथी बने थे। पिछले दो वर्षों में जिन 16 लोगों को आतंकवाद संबंधित आईएसए आदेश जारी किए गए थे उनमें से 14 खुद से कट्टरपंथी बने थे। इनमें 10 सिंगापुरी नागरिक और चार विदेशी शामिल थे जो सिंगापुर में काम कर रहे थे। इन स्व: कट्टरपंथियों में से अधिकतर इस्लामिक स्टेट के समर्थक थे। वहीं विदेशों में, जानकारी के मुताबिक धुर दक्षिणपंथी चरमपंथी समूह अधिक संगठित हुए हैं और हमला करने में सक्षम हुए हैं।
 
आईएसडी ने कहा कि इस बात के फिलहाल कोई संकेत नहीं हैं कि धुर दक्षिणपंथी चरमपंथ ने सिंगापुर में कोई खास गति प्राप्त की हो। इसने कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि हम धुर दक्षिणपंथी/इस्लाम विरोधी विचारधाराओं से बचे रहेंगे जो सोशल मीडिया पर प्रचलित हैं। एजेंसी ने कहा कि हमें चौकन्ना रहना होगा और किसी भी बयानबाजी के खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे जो अन्य समुदायों के प्रति नफरत या शत्रुता को बढ़ावा देते हों और किसी भी हिंसक कार्रवाई के खिलाफ चेतावनी देनी होगी भले ही उसे कितना भी उचित क्यों न ठहराया जाए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

श्रीकांत शिंदे नहीं बनना चाहते डिप्टी सीएम, जानिए क्या है वजह?

भाजपा ने सीतारमण, रूपाणी को बनाया पर्यवेक्षक, महाराष्‍ट्र को जल्द मिलेगा मुख्‍यमंत्री

LIVE: महाराष्‍ट्र के लिए भाजपा ने निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को बनाया पर्यवेक्षक

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा, लोगों को परेशानी ना हो

AAP को मिला अवध ओझा का साथ, क्या बोले केजरीवाल?

अगला लेख