Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मलाला यूसुफज़ई का हमलावर कराची में मारा गया

हमें फॉलो करें मलाला यूसुफज़ई का हमलावर कराची में मारा गया
, मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (00:28 IST)
कराची। पाकिस्तान में कराची पुलिस ने आज दावा किया कि उसने तहरीक-ए-तालिबान के आतंकवादियों से मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफज़ई पर 
हमला करने वाला भी शामिल है। 
      
'द न्यूज इंटरनेशनल' की एक रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मलिर राव अनवर ने दावा किया कि आतंकवादी खुर्शीद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला का चचेरा भाई है और मलाला और पाकिस्तानी सेना पर हमले में यह शामिल रहा था। 
 
उन्होंने बताया कि खुर्शीद कराची के कैदाबाद पुलिस स्टेशन पर बम हमले का भी आरोपी है। अनवर ने कहा कि मारे गए आतंकवादी टीटीपी के सदस्य थे और आतंकवादियों से मुठभेड़ क्वेटा नगर के निकट सदफ सोसायटी में हुई थी। 
 
तालिबानी आतंकवादियों द्वारा लड़कियों की पढ़ाई पर प्रतिबंध लगाने के बाबजूद को खैबर पख्तूनख्वा स्थित स्वात घाटी निवासी मलाला युसुफज़ई ने स्कूल जाना बन्द नहीं किया था। 
 
इस बात से नाराज तालिबानी आतंकवादियों ने 9 अक्टूबर 2012 को स्कूल से लौट रही छात्रा मलाला युसुफज़ई पर हमला कर दिया था, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गई थी।         
 
तालिबान ने कहा था कि उसने मलाला के अहिंसा, धर्म तथा तालिबान विरोधी विचारों के कारण उस पर हमला 
किया था। मानवाधिकार और विशेषकर महिलाओं की शिक्षा को लेकर मुखर नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफज़ई के बाद यह एक अन्तरराष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले चुका है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुराने नोट बदलने पर रिजर्व बैंक से जवाब-तलब