मलेशिया में 5 मीडियाकर्मी गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 31 मार्च 2015 (17:47 IST)
क्वालालम्पुर। मलेशिया की पुलिस ने एक मलेशियाई मीडिया समूह के तीन संपादकों समेत समूह के पांच कर्मचारियों को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी वकीलों और अधिकारियों ने दी।

मीडिया कंपनी ने बताया कि पुलिस ने समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हो के टैट और द मलेशियन इनसाइडर न्यूज पोर्टल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जहाबर सादिक को आज उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे थाने में बयान देने के लिए आए थे।

पुलिस प्रमुख खालिद अबु बकर ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है लेकिन इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है। उन्हें आज रातभर जेल में रखा जाएगा।

इससे पहले पुलिस तथा मलेशियन कम्युनिकेशंस एंड मल्टीमीडिया कमीशन के अधिकारियों ने कल मलेशियन इनसाइडर पोर्टल के कार्यालय पर छापा मारकर पोर्टल के प्रबंध संपादक लियोनेल मोरेस, फीचर संपादक जुल किफली सुलोग तथा मलय समाचार संपादक अमीन इसकंदर को हिरासत में लिया था। उन्हें भी राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कार्यालय के कई कम्प्यूटरों तथा अन्य सामान को भी जब्त कर लिया।

इन सभी की गिरफ्तारी एक समाचार रिपोर्ट को लेकर की गई है। इस मामले में इन्हें सजा इस्लामी कानून के अंतर्गत दी जाएगी। उनके वकील ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने संपादकों को रिमांड पर लेने की अपील ठुकरा दी है।

सेंटर फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म और साउथइस्ट एशियन प्रेस अलायंस ने संपादकों को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है। मलेशिया की पुलिस ने पिछले वर्ष अगस्त से राजद्रोह मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं । इनमें विपक्षी नेता भी शामिल हैं। (वार्ता)
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड