मैनहट्टन की इमारत पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 1 व्यक्ति की मौत

Webdunia
मंगलवार, 11 जून 2019 (00:40 IST)
न्यूयॉर्क। मैनहट्टन की 51 मंजिला इमारत की छत पर उतर रहा हेलीकॉप्टर सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर पायलट की मौत हो गई। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने बताया कि हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में, मजबूरी में छत पर उतरा।
 
सीएनएन की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि पहले सूचना मिली थी कि हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में या मजबूरी में छत पर उतरा।  उन्होंने कहा, ‘इमारत में मौजूद लोगों को, झटके महसूस हुए।’ 
 
न्यूयॉर्क दमकल विभाग का कहना है कि हेलीकॉप्टर के पायलट की मौत हो गई है। हादसे में इमारत में मौजूद कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
 
हेलीकॉप्टर के छत पर उतरने के दौरान उसमें आग लग गई, हालांकि दमकल विभाग ने उस पर जल्दी ही काबू पा लिया। व्हाइट हाउस प्रवक्ता होगन गिडले ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है। हालात पर नजर रखी जा रही है।

न्यूयॉर्क के गवर्नर  कुओमो ने कहा कि प्रारंभिक जांच पाया गया कि हेलीकॉप्टर ने 787 एवेन्यू की छत पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि इमारत में मौजूद लोगों को  इमारत हिलती हुई महसूस हुई।
 
पुलिस ने बताया कि घटना के समय शहर में मध्यम से भारी बारिश हो रही थी और सेंट्रल पार्क में दृश्यता केवल 1.25 मील तक थी। पूर्व में 9 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं। घटनास्थल से वीडियो में दर्जनों आपातकालीन वाहनों को रोशनी से जगमगाते हुए दिखाया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

व्हाइट हाउस ने की भारत की प्रशंसा, कहा- दुनिया में भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र बहुत कम

Weather Updates: 14 साल का रिकॉर्ड टूटा; दिल्ली में पारा 47 डिग्री के पार, अगले 5 दिन भीषण लू का अलर्ट

8 राज्यों की 49 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 20 मई को मतदान

भारत में महिलाएं क्या सांसद बनने पर भी सुरक्षित नहीं

हरियाणा के नुंह में श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में आग, 8 की मौत

अगला लेख