ट्रंप से सवाल पूछना पड़ा महंगा, टीवी होस्ट केली की जान खतरे में!

Webdunia
गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (12:20 IST)
फॉक्स न्यूज की होस्ट मेगिन केली और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शाब्दिक बाण अमेरिकी चुनाव कैंपन के दौरान काफी चर्चा में रहे। केली ने ट्रंप के बयान और ट्वीट पर कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि जैसे किसी इंसान को शॉर्क से भरे टैंक में डाल दिया गया हो। केली एक पत्रकार और टीवी होस्ट हैं और सवाल पूछना उनके काम का हिस्सा है, लेकिन ट्रंप से सवाल पूछकर वे कई लोगों के निशाने पर आ गईं और उन्हें सुरक्षा भी लेनी पड़ी।   
 
केली कहती हैं कि जब डॉनाल्ड ट्रंप ने उन पर इंटरव्यू और ट्वीट्स के जरिए हमला बोला तो उन्हें लगा जैसे किसी इंसान को शॉर्क से भरे टैंक में डालने पर लगता है।  
 
केली पर ट्रंप का गुस्सा पहले जीओपी शुरुआती बहस के दौरान अगस्त 2015 में निकला था। उन्होंने ट्रंप से महिलाओं पर की गई उनकी टिप्पणी के बारे में सवाल पूछा था। इसके बाद महीनों तक ट्रंप केली पर हमले बोलते रहे। जो कई बार निजी स्तर तक हो गए और उनकी सुरक्षा पर भी खतरा बनकर उभरे। 
 
केली ने सीएनएन के एंडरसन कूपर से एक बातचीत के दौरान कहा, "हमने सालभर सुरक्षा गार्ड रखे क्योंकि धमकियां बहुत गंभीर थीं और इन्हें गंभीरता से न लेना संभव नहीं था।" केली ने अपने ये अनुभव एक नई किताब 'सेटल फॉर मोर' में साझा किए। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान केली ने बताया कि कैसे ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने कहा था कि हम उसे बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस पर फॉक्स न्यूज एक्ज्यूक्यूतिव बिल शाइन ने कोहेन से कहा था कि केली के मरने पर आपके क्लाइंट को ही नुकसान होगा। 
 
ट्रंप के वकीन कोहेन ने केली के सीएनएन को दिए गए इंटरव्यू के बारे में ट्विटर के माध्यम से जवाब दिया है। इस जवाब में कोहेन ने केली की बातों को अपनी किताब के प्रमोशन का एक हथियार करार दिया है। 
 
कोहेन ने कहा, "उन्होंने जो बहस शुरू की थी वह मैंने खत्म कर दी थी।" इसके अलावा कोहेन ने ऐसी ट्विटर यूजर्स की ट्वीट्स रिट्वीट कीं जिन्होंने केली को 'बैचेन, घमंडी, नागिन और दिमागी बीमार' कहा था। 
 
देखिए डोनाल्ड ट्रंंप का इंटरव्यू जिसमें केली के सवाल पर किस तरह प्रतिक्रिया दे रहे थे ट्रंप।  
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Pok पर हमला कोई रोक नहीं सकता, आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह करने का भारतीय सेना का प्लान तैयार, LoC पर खौफ

मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, जातीय जनगणना के फैसले पर क्या बोले

बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, कराएगी जाति जनगणना, वैष्णव बोले- कांग्रेस ने फायदे के लिए किया सर्वे

786 पाकिस्तानी भारत से गए, 1465 भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे

हिंदू हो या मुसलमान और मेरे सामने पति को मार दिया, राहुल से लिपटकर रो पड़ीं मृतक की पत्नी

सभी देखें

नवीनतम

वेव्स समिट में पीएम मोदी बोले, भारत 1 अरब से ज्यादा कहानियों का देश

WAVES 2025 में बोले मुकेश अंबानी, अगले दशक में 100 अरब डॉलर का होगा भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग

LIVE: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

NIA जांच में खुलासा, आतंकियों ने पहलगाम में 3 स्थानों पर की थी रेकी

राज्य की समृद्धि के लिए प्रदेशवासी आर्थिक और जातिगत विषमता खत्म करने का लें संकल्प: CM डॉ. मोहन यादव

अगला लेख