Melodi : मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया PM मोदी का रिएक्शन, अब बनी मेलोडी टीम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 15 जून 2024 (17:02 IST)
Narendra Modi and meloni social media :  इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने हाल में संपन्न जी7 शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपना एक सेल्फी वीडियो साझा किया है। मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी मित्रता को जाहिर करते हुए इस वीडियो का शीर्षक ‘नमस्ते दोस्तों, मेलोडी की ओर से’ दिया है।
 
पीएम दोनों नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की दक्षिणी इटली के अपुलिया की एक दिवसीय यात्रा के अंत में मुलाकात की थी। इस दौरान मोदी ने जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के वास्ते निमंत्रण देने के लिए मेलोनी को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री के रूप में ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिये कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी।
<

Long live India-Italy friendship! https://t.co/vtOv8lfO51

— Narendra Modi (@narendramodi) June 15, 2024 >
दोस्ती कायम रहे : 5 सेकंड का यह वीडियो मेलोनी ने शनिवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर शेयर किया था। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मेलोनी (47) ने वीडियो में कहा कि मेलोडी टीम की ओर से नमस्कार।’’ वीडियो में 73 वर्षीय मोदी हंसते हुए नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो को फिर से शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत-इटली की मित्रता कायम रहे!’
सेल्फी भी हुई वायरल : इससे पहले शनिवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं की एक सेल्फी वायरल हुई थी। शुक्रवार को यहां द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की थी।
<

Fostering India-Italy friendship!

PM @narendramodi and PM @GiorgiaMeloni held a bilateral meeting on the sidelines of the G7 Summit. They conversed about taking forward the outcomes of the G20 Summit into the G7, augmenting partnership opportunities in defence development and… pic.twitter.com/QbxJXTHKdJ

— PMO India (@PMOIndia) June 14, 2024 > async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई।’’बैठक के बाद मोदी ने कहा था, ‘‘हमने वाणिज्य, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार आदि क्षेत्रों में भारत-इटली संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों देश जैव ईंधन, खाद्य प्रसंस्करण और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे।’ इनपुट एजेंसियां

Show comments

सैम पित्रोदा को फिर मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का प्रमुख बनाया

क्या जय फिलिस्तीन कहने पर जा सकती है ओवैसी की लोकसभा सदस्यता?

Rahul Gandhi salary: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कितनी होगी सैलरी, कितनी होगी ताकत

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल की दुआ कर रहे हैं अफगान शरणार्थी

Liquor Policy Case : 3 दिन की CBI रिमांड पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

मध्य प्रदेश में आपातकाल पर अध्याय स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा : मोहन यादव

लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब, दिल्ली के AIIMS में भर्ती

विदेशों में रह रहे लोगों ने भारत में भेजे 120 अरब डॉलर, विश्व बैंक ने जारी की रिपोर्ट

दक्षिण दिल्ली में सड़क धंसने से फंसी बस, लगा भारी जाम

जीरो FIR, ऑनलाइन पुलिस शिकायत, मौका-ए-वारदात की वीडियोग्राफी, 1 जुलाई से लागू होंगे 3 नए कानून

More