मिशेल ओबामा का 'लेट गर्ल लर्न' शुरू

Webdunia
मंगलवार, 3 नवंबर 2015 (11:26 IST)
वाशिंगटन। दुनियाभर में 6.2 करोड़ लड़कियों के स्कूल से बाहर रहने के मद्देनजर अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने बालिका शिक्षा में व्याप्त वैश्विक संकट को केवल निवेश ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक मान्यताओं और तरीकों से हल करने का आह्वान किया है।
‘अटलांटिक काउंसिल’ के एक संपादकीय में मिशेल ने सोमवार को लिखा कि उन्होंने नई पहल ‘लेट गर्ल लर्न’ की शुरुआत की है। इसके जरिए बालिका नेतृत्व शिविरों और स्कूल में शौचालय जैसी परियोजनाओं के लिए फंड मिलेगा जिससे संघर्ष क्षेत्र में लड़कियां शिक्षित होंगी। गरीबी, एचआईवी तथा ऐसे मुद्दों का समाधान होगा जिससे लड़कियां स्कूल से बाहर रह जाती हैं।
 
मिशेल ने लिखा है, ‘हम बालिका शिक्षा के संकट का तब तक निदान नहीं कर सकते जब तक कि हम गहरी सांस्कृतिक मान्यताओं और तौर तरीकों का समाधान ना करें जिससे कि संकट के समाधान में मदद मिले।’ वह जॉर्डन सहित पश्चिम एशिया के अपने दौरे के तहत कतर गईं, जहां वह बालिका शिक्षा को बढ़ावा देंगी।
 
ऐसे संपादकीय में भारत का जिक्र तो नहीं किया गया है लेकिन इसमें दो लड़कियां केरल में स्कूल जाती दिख रही हैं। उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि कानूनी और सांस्कृतिक बदलाव संभव है क्योंकि हमने अपने देश सहित दुनिया भर के देशों में यह देखा है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘एक सदी पहले, अमेरिका में महिलाएं वोट नहीं देती थीं। दशकों पहले नियोक्ताओं को महिलाओं को भर्ती किए जाने से इनकार करने का अधिकार था और घरेलू हिंसा को अपराध के तौर पर नहीं, बल्कि निजी पारिवारिक मामलों के तौर पर देखा जाता था। लेकिन इन तौर तरीकों को बदलने के लिए हर पीढ़ी में साहसी लोग हुए हैं- पुरुष और महिलाएं दोनों।’ (भाषा) 

Show comments

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...

1 तेलुगु एक्ट्रेस समेत 86 ने बेंगलुरु रेव पार्टी में ली थी ड्रग, ब्लड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

किस बात को लेकर BJP से नाराज हैं जयंत सिन्हा, नोटिस का दिया जवाब

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

महाराष्ट्र : केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से लगी आग, 8 लोगों की मौत, 64 घायल

Weather Update : केरल में भारी बारिश, मछुआरों को चेतावनी, 2 जिलों में रेड अलर्ट

लोकसभा चुनाव : BJP और RSS को लेकर राहुल गांधी ने किया यह दावा...

Lok Sabha Election 2024 : छठे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 8 राज्यों की 58 सीटों के लिए 25 मई को होगा मतदान

तमिलनाडु में परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या, पुलिस ने बताया यह कारण...