जापान में ‘कोरोना’ से कम, ‘आत्‍महत्‍या’ से ज्‍यादा मौतें, कारण है अकेलापन... सरकार ने नियुक्‍त किया ‘मिनिस्‍टर ऑफ लोनलीनेस’

नवीन रांगियाल
मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (19:26 IST)
दुनियाभर में अकेलापन, अवसाद और इनकी वजह से आत्‍महत्‍याएं कितनी बढ़ रही हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे निपटने के लिए हाल ही में जापान की सरकार ने एक ‘मिनिस्‍टर ऑफ लोनलीलेस’ नियुक्‍त किया है।

इस मिनिस्‍टर का काम होगा अकेलेपन से जूझ रहे लोगों के लिए काम करना और उन्‍हें अवसाद और आत्‍महत्‍याओं से बचाना।

जापान के प्रधानमंत्री योशि‍हिदे सुगा ने तेशुही साकामोतो को मंत्री बनाकर इस काम की जिम्‍मेदारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबि‍क जापान में पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्‍यादा अकेलेपन का शि‍कार हो रही हैं। इसके साथ ही यहां सुसाइड का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।

जापान टाइम्‍स के मुताबि‍क प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक घोषणा करते हुए इसके लिए मिनि‍स्‍टर ऑफ लोनलीनेस नियुक्‍त कर यह उम्‍मीद जताई कि वे इसके लिए कारगर योजनाएं लेकर आएंगे।

जापान हमेशा से ही अकेलेपन की समस्‍या झेलता आ रहा है, लेकिन 2020 में कोविड-19 के दौरान यह समस्‍या विकराल रूप लेकर सामने आई। इसी दौरान आत्‍महत्‍या के भी कई मामले दर्ज किए गए।

रिपोर्ट के मुताबि‍क जापान में पिछले 11 सालों में आत्‍महत्‍या के सबसे ज्‍यादा रिकॉर्ड मामले सामने आए। पिछले अक्‍टूबर में यहां कोरोना से मरने वालों की संख्‍या कम जबकि आत्‍महत्‍या से मरने वालों की संख्‍या ज्‍यादा थी। अक्‍टूबर में 2 हजार 153 लोगों ने आत्‍महत्‍या की थी, जबकि कोरोना से 1 हजार 765 लोग मरे थे।

जापान में महिलाओं की स्‍थि‍ति ज्‍यादा खराब है, कई महिलाएं अपनी जिम्‍मेदारी के चलते शादी नहीं करती है और आखिर में वे अ‍केली रहकर अवसाद का शि‍कार हो जाती हैं।

जापान ऐसा करने वाला पहला देश नहीं है, इसके पहले यूके ने भी इस समस्‍या से निजात पाने के लिए मिनिस्‍टर ऑफ लोनलीनेस नियुक्‍त किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख