Bangladesh Violence : मोहम्मद यूनुस ने की धार्मिक नेताओं की बैठक, अल्पसंख्यकों पर हमलों की मांगी सटीक जानकारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (00:16 IST)
Mohammad Yunus News : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने देश में हिंदुओं पर हमलों की खबरों के बीच अल्पसंख्यकों पर हमलों के बारे में सटीक जानकारी एकत्र करने और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए धार्मिक नेताओं से बृहस्पतिवार को सहयोग मांगा। यहां बांग्लादेश के धार्मिक नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख सलाहकार यूनुस ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर हमलों का मुद्दा फिर से सामने आया है और वास्तविकता तथा विदेशी मीडिया द्वारा प्रकाशित समाचारों के बीच सूचना का अंतर है। उन्होंने कहा, जो लोग दोषी हैं, उन्हें उनके कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। 
 
यहां बांग्लादेश के धार्मिक नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख सलाहकार यूनुस ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर हमलों का मुद्दा फिर से सामने आया है और वास्तविकता तथा विदेशी मीडिया द्वारा प्रकाशित समाचारों के बीच सूचना का अंतर है।
ALSO READ: मुस्लिम समूह ने मोहम्मद यूनुस को लिखा पत्र, अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यहार की निंदा की
सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ ने उनके हवाले से कहा, हम सटीक जानकारी जानना चाहते हैं और जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया स्थापित करना चाहते हैं। मुस्लिम, हिंदू, ईसाई और बौद्ध समुदायों के नेताओं की मौजूदगी में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यूनुस ने कहा कि देश के सभी लोगों के समान अधिकार हैं और संविधान द्वारा प्रदत्त लोगों के अधिकारों को सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।
 
उन्होंने कहा कि यदि देश में अल्पसंख्यकों पर हमले की कोई घटना होती है तो ऐसी घटनाओं के बारे में तुरंत जानकारी एकत्र की जानी चाहिए और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, जो लोग दोषी हैं, उन्हें उनके कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
ALSO READ: हसीना सरकार ने सब बर्बाद कर दिया, मोहम्मद यूनुस की भारत से मांग
प्रमुख सलाहकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए माहौल बनाने तथा पीड़ितों के लिए तत्काल राहत सुनिश्चित करने हेतु कदम उठाने पर बल दिया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि बांग्लादेश के ज्यादातर लोग मेरी बात से सहमत हैं। ‘डेली स्टार’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार उन्होंने धार्मिक नेताओं से कहा, हमारे मतभेदों के बावजूद हम एक-दूसरे के दुश्मन नहीं हैं।
ALSO READ: नोबेल विजेता प्रो. मोहम्मद यूनुस नहीं लगा पा रहे हैं बांग्लादेश की अर्थव्यस्था की नैया पार, चीन से लगाई गुहार, रूस ने क्यों दी डेटलाइन
उन्होंने कहा, मैंने आपसे (आज की वार्ता में) शामिल होने का अनुरोध किया है ताकि आप जान सकें कि किस प्रकार सुरक्षित तरीके से सूचना एकत्रित की जा सकती है, ताकि सूचना प्रदाता परेशानी में न पड़ें। मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को पांच अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार गिरने के बाद से 50 से अधिक जिलों में 200 से अधिक हमलों का सामना करना पड़ा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP विधायक टी राजा की ईसाइयों से अपील, लव जिहाद के खिलाफ हिंदुओं के साथ आना चाहिए

केरल कांग्रेस प्रमुख सुधाकरन की चेतावनी, रातोंरात ध्वस्त किए जा सकते हैं माकपा के कार्यालय

सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारत बनाएगा एंटी ड्रोन यूनिट, गृहमंत्री शाह ने बताया क्यों लिया ये फैसला

निशिकांत दुबे का बड़ा एलान, लोकसभा में राहुल गांधी से पूछेंगे 10 सवाल

नए साल में महंगी होगी कारें, जानिए क्या है वजह?

सभी देखें

नवीनतम

हिंदुत्व एक बीमारी है, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती बोली- मुस्लिम बच्चों को पीटने के लिए हो रहा है जय श्रीराम का नारा

कौन हैं संत सियाराम बाबा, जिनके निधन की उड़ी अफवाह, कैसा है उनका स्वास्थ्य

LIVE: संभल मामले में UP ने 13 जगहों पर मारे छापे

Tata की कारों की कीमतें 3 प्रतिशत तो Kia कंपनी की गाड़ियों के दाम 2 प्रतिशत बढ़ेंगे

Airtel Spam Report 2024 : एयरटेल के AI स्पैम फाइटिंग का कमाल, 8 अरब स्पैम कॉल का पता लगाया, हर दिन 10 लाख

अगला लेख