भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद लाहौर में गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 17 जुलाई 2019 (12:52 IST)
इस्लामाबाद। मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के मामले में मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज मोहम्मद सईद को बुधवार को लाहौर में गिरफ्तार किया गया है। केन्द्रीय मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वह इस तरह का नाटक पहले भी कर चुका है।
 
जमात उद दावा नामक संगठन का प्रमुख आतंकी हाफिज को टेरर फंडिंग मामले में काउंटर टेररिज्म विभाग ने गिरफ्तार किया गया है। जिस समय इस कुख्यात आतंकवादी की गिरफ्तारी की गई, वह लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था। हाफिज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
 
हाफिज मुहम्मद सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है। वह भारत की मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है। मुंबई के 26/11 हमले में उसका हाथ होने की बात सामने आई थी, जिसमें छह अमेरिकी नागरिक समेत 166 लोग मारे गए थे। उस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से उसे सौंपने को कहा था।

हो सकता है पाक का कूटनीतिक कदम : हाफिज सईद की गिरफ्तारी को पाकिस्तान के कूटनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि आज अंतरराष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई भी होनी है। अत: कहीं न कहीं वह आतंकवाद के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को यह संदेश देना चाहता है कि वह इस मामले में काफी गंभीर है। 
 
भारत काफी समय से हाफिज को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाता रहा है, लेकिन, हाफिज की गिरफ्तारी के टाइमिंग पर संदेह होना लाजिमी है। इतना ही नहीं हाफिज पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है और उसे जमानत भी मिल चुकी है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख