मुल्ला फजलुल्ला पर रखा 50 लाख डॉलर का इनाम

Webdunia
शनिवार, 10 मार्च 2018 (00:45 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने आज प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान( टीटीपी) के प्रमुख मौलाना फजलुल्लाह की सूचना देने पर 50 लाख डॉलर इनाम देने की घोषणा की। सूचना के आधार पर फजलुल्लाह की गिरफ्तारी होने पर यह इनामी राशि दी जाएगी।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कल एक बयान जारी कर कहा कि मुल्ला फजलुल्ला के अलावा अब्दुल वली और मंगल बाघ के बारे में जानकारी देने वाले को तीस-तीस लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाएगा। 
 
अमेरिका की तरफ से यह घोषणा उस वक्त हुई हैँ, जब पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जंजुआ दो दिन की यात्रा पर वॉशिंगटन में हैं। बयान में कहा गया है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने तीनों आतंकवादियों की जानकारी देने के लिए इनाम की घोषणा इसलिए की है क्योंकि ये पाकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान में अमेरिकी गठबंधन सेना के लिए खतरा है।
 
इस संगठन ने2014 के पेशावर स्कूल नरसंहार सहित कई घातक हमले किए हैं। पेशावर नरसंहार में ज्यादातर छात्रों सहित 150 से अधिक लोग मारे गए थे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब एक दिन पहले अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में फजलुल्ला के बेटे के मारे जाने की खबर है।
 
वर्ष 2012 में फजलुल्लाह ने लड़कियों के शिक्षा के अधिकार को बढ़ावा देने तथा सार्वजनिक रूप से फजलुल्लाह एवं टीटीपी की आलोचना करने पर पाकिस्तानी छात्रा मलाला युसूफजई की हत्या का आदेश दिया था। हमले में मलाला गंभीर रूप से घायल हुई थी और उन्हें विशेषज्ञ इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया था। उन्होंने 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार जीता था।
 
गौरतलब है कि अमेरिका ने जनवरी में पाकिस्तान के अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करने और अपनी सरजमीं पर उसके पनाहगाह को नेस्तनाबूद करने में नाकाम रहने पर उसे दो अरब डॉलर की सुरक्षा मदद रोक दी थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

Amarnath Yatra 2025: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 6411 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

Weather Update: राजस्थान और हिमाचल में मूसलधार बारिश, दिल्ली-NCR में बढ़ा इंतजार

त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी, इन बातों से जीता भारतीय समुदाय का दिल

ट्रंप की बड़ी जीत, दोनों सदनों में पास हुआ टैक्स बिल, अब क्या होगा मस्क का अगला कदम?

क्या बिहार में बदलाव की आहट हैं प्रशांत किशोर

अगला लेख