अमेरिकी मीडिया में मोदी 'रॉक स्टार' बनकर छाए

Webdunia
सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (22:11 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका में मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में हजारों लोगों के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की यहां के मीडिया में प्रमुखता से चर्चा हुई है। अब तक अमेरिकी मीडिया में मोदी के दौरे को व्यापक कवरेज नहीं मिल पाई थी।
मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में कार्यक्रम से पहले अमेरिका के मुख्यधारा मीडिया में मोदी के दौरे को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली थी लेकिन कल न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में करीब 20,000 लोगों की मौजूदगी में मोदी के शानदार स्वागत के बाद स्थिति बदल गई।
 
समाचार पत्र ‘द वाल स्ट्रीट जनरल’ ने लिखा है, ‘मैडिसन स्क्वेयर गार्डन उस वक्त तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब हजारों लोग खड़े होकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद के नाम का उद्गार करने लगे।’
 
अखबार ने लिखा है, ‘रविवार को जो नृत्य और बॉलीवुड की धुनों के बीच जो भव्य स्वागत हुआ, वो भारतीय समुदाय की उस भावना को दर्शाता है कि मोदी पीढ़ियों में एक बार आने वाले नेता हैं तथा उन समस्याओं का निवारण कर सकते हैं जिनसे भारत पीछे रह गया जबकि एशिया के दूसरे देश आगे निकल गए।’
 
एक अन्य महत्वपूर्ण अखबार ‘लॉस एंजिल्स टाइम्स’ ने लिखा है, ‘भारतीय प्रधानमंत्री का न्यूयॉर्क में रॉक स्टार स्वागत हुआ।’ ‘लॉस एंजिल्स टाइम्स’ ने कहा, मैडिसन स्क्वेयर गार्डन  में अक्सर बॉब डेलन, ब्रूस स्प्रिंगस्टीन और बोनो जैसी सांस्कृतिक हस्तियों के कार्यक्रम होते हैं, लेकिन रविवार को इस स्थान पर एक राजनीतिक हस्ती-भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रॉक स्टार स्वागत हुआ। 
 
अखबार ने कहा कि पश्चिम में उस नेता की काफी उच्च स्तर की सार्वजनिक उपस्थिति हुई है जिसकी सुधार पक्षधर की करिश्माई छवि है और इस कारण उसकी तुलना 2008 के समय के बराक ओबामा से होती है।
 
प्रतिष्ठित अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने लिखा है, मोदी ने बेहद उत्साहित दर्शकों को संबोधित किया। इनमें ज्यादातर भारतीय अमेरिकी थे। इस अखबार ने कहा कि मोदी यहां ‘नए भारत’ की मार्केटिंग करने आए हैं जिसके साथ उन्होंने खुद को वायदों को पूरा करने वाले विश्‍वसनीय व्यक्ति के तौर पर जोड़ा है।
 
‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने एक समाचार एजेंसी के हवाले से खबर छापी है। कई दूसरे अखबारों ने भी ऐसा ही किया है। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?