इजराइल और हिजबु्ल्लाह के बीच जंग तेज, नसरल्लाह के बाद Hezbollah का नया चीफ भी ढेर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (07:49 IST)
Israel vs Hezbollah : लेबनान में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग तेज हो गई है। इस बीच इजराइल मीडिया ने दावा किया कि उसने बेरूत के दहिह उपनगर में हिजबुल्लाह की कमान संभालने वाले हाशेम सफीद्दीन को भी मार गिराया है। सफीद्दीन नसरल्लाह का चचेरा भाई था और नसरल्लाह की मौत के बाद उसने हिजबुल्लाह की कमान संभाली थी।
 
इजराइली अधिकारियों के अनुसार, सफीद्दीन सहित वरिष्ठ हिजबुल्लाह नेताओं की एक बैठक को निशाना बनाया गया। इसमें सफीद्दीन मारा गया। हालांकि इसे लेकर इजरायली सेना या हिजबुल्लाह की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ALSO READ: लेबनान में मरा एक Nasrallah तो इराक में पैदा हो गए 100 नसरल्लाह, हसन नसरल्लाह क्‍यों बन गया रक्‍तबीज?
 
कौन था सफीद्दीन : सफीद्दीन का जन्म 1964 में दक्षिणी लेबनान के दीर कानून एन नाहर में हुआ था। वह खुद को मौलवी बताता था और हर समय काली पगड़ी पहनता था। वह इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के वंशज होने का भी दावा करता था। वह हिजबुल्लाह की जिहाद परिषद का भी सदस्य था, जो समूह के सैन्य अभियानों का प्रबंधन करती है। साथ ही वह संगठन के राजनीतिक मामले भी देखता था। 
 
सफीद्दीन के ईरान और अयातु्ल्लाह खुमैनी से भी बेहतर संबंध थे। 2017 में अमेरिका हाशेम को आतंकवादी घोषित कर चुका था। इसी वर्ष सउदी अरब ने भी हाशेम को आतंकी घोषित कर दिया। ALSO READ: इजराइली सैनिकों और हिजबुल्लाह लड़ाकों के बीच आमने-सामने की लड़ाई, इजराइल ने UN चीफ के दौरे पर लगाई रोक
 
नसरल्लाह को अंतिम विदाई आज : लेबनान में आज नसरल्लाह को अंतिम विदाई दी जाएगी। हालांकि इजराइली हमले के डर से हिजबु्ल्लाह ने कार्यक्रम को गोपनिय रखा है। 27 सितंबर को इजराइल ने नसरल्लाह को मार गिराया था। नसरुल्लाह के लिए दीवानगी लेबनान के साथ ही उन देशों में भी है जहां शिया आबादी ज्यादा है।

लेबनान के नगरपालिका भवन पर अटैक : इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया कि उसने दक्षिणी लेबनान के एक नगरपालिका भवन पर हमले में हिजबुल्लाह के 15 सदस्यों को मार गियाया। आईडीएफ ने 20 से अधिक कस्बों के निवासियों को तुरंत अपने घर खाली करने की चेतावनी जारी की है।   
 
UK-US ने जारी की एडवाइजरी : अमेरिका (US), चीन(China), फ्रांस (France), ब्रिटेन (UK) समेत कई देश अपने नागरिकों को लेबनान से सुरक्षित निकालने की योजनाएं बना रहे हैं और तुरंत देश छोड़ने की सलाह दे रहे हैं। इन्होंने अपने नागरिकों के लिए एडवा‍इजरी भी जारी की है। ब्रिटिश सरकार ने लेबनान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में मदद के लिए वहां विशेष विमान भेजने की घोषणा की है। अमेरिका ने अपनी नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी है और उन्हें अतिरिक्त उड़ानों के माध्यम से निकालने की योजना बनाई है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर दुनिया रह जाएगी दंग, टूट जाएगा श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड, जानें क्या इंतजाम

क्यों पीथमपुर में ही जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा, किस प्रक्रिया से होगा नष्ट, वेबदुनिया के सवाल पर क्या बोले संभागायुक्त दीपक सिंह

Waqf Amendment Bill : वक्फ समिति ने राजग के सभी संशोधन किए स्वीकार, विपक्ष के सुझावों को किया खारिज

Maha Kumbh 2025 : क्या महाकुंभ में स्नान से खत्म होगी गरीबी, कैमरे के सामने त्रिवेणी संगम में डुबकी की होड़, शाह की गंगा डुबकी पर खरगे का कटाक्ष

राहुल गांधी ने BJP-RSS पर आंबेडकर, संविधान का अपमान करने का लगाया आरोप

सभी देखें

नवीनतम

मानहानि मामले में संदीप दीक्षित बोले- नहीं चलाऊंगा मुकदमा, आतिशी और संजय सिंह के सामने रखी यह शर्त

चेन्नई के तटों पर सैकड़ों कछुओं की मौत, जानिए क्या है वजह...

MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 42 IAS अधिकारियों के तबादले, CM सचिवालय में भी बड़ा बदलाव

Delhi Election : 19 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, किस पार्टी के ज्यादा, ADR रिपोर्ट में खुलासा

प्रधानमंत्री मोदी के सुशासन और समतामूलक समाज की अवधारणा पर देश बढ़ रहा है आगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अगला लेख