पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चुनाव मंगलवार को

Webdunia
सोमवार, 31 जुलाई 2017 (07:45 IST)
पाकिस्तान में अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जगह नए प्रधानमंत्री का चुनाव मंगलवार को होगा और माना जा रहा है कि उनके भाई शाहबाज शरीफ के संसद की सदस्यता हासिल करने तक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रहे शाहिद खकान अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने पनामागेट मामले में नवाज शरीफ को शुक्रवार को दोषी करार देते हुए प्रधानमंत्री पद के अयोग्य ठहराया था जिसके बाद शरीफ ने इस्तीफा दे दिया था। शरीफ द्वारा अब्बासी को अंतरिम नेता के तौर पर पेश किए जाने और अपने भाई शाहबाज शरीफ को उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने एक विशेष सत्र बुलाया था। इसके बाद ही मंगलवार को प्रधानमंत्री चुने जाने की पुष्टि की गई।
 
शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज- पीएमएल-एन) के पास संसद में 342 में से 188 सीटें हैं लिहाजा वह तुरंत अपनी पसंद के व्यक्ति को प्रधानमंत्री बना सकती है। चुनाव आयोग द्वारा नवाज शरीफ की नेशनल असेंबली की सदस्यता को समाप्त करने के बाद उनकी सीट रिक्त हो गई है इसलिए शाहबाज शरीफ के इस सीट से चुनाव लड़ने की भी संभावना है। रिक्त हुई सीट को पीएमएल-एन का गढ़ माना जाता है।
 
अब्बासी ने रविवार को शरीफ के काम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मुझे उम्मीद है कि ईश्वर नवाज शरीफ की नीतियों को आगे ले जाने में मेरी मदद करेगा।"
 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच कर रही संयुक्त जांच समिति (जेआईटी) की रिपोर्ट के आधार पर फैसला सुनाते हुए शरीफ और वित्त मंत्री इशाक डार को अयोग्य घोषित कर दिया था। इसके अलावा न्यायालय ने नेशनल असेंबली के सदस्य कैप्टन मोहम्मद सफदर को भी पद के अयोग्य ठहराया है। जेआईटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शरीफ के परिवार के पास आय के घोषित श्रोत से बहुत अधिक संपत्ति है।
 
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को आदेश दिया कि वह दो सप्ताह के भीतर 
शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करें। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख