नवाज शरीफ के आवास की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद

Webdunia
शनिवार, 25 नवंबर 2017 (23:01 IST)
लाहौर। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद से अयोग्य करार दिए गए नवाज शरीफ के आवास की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है और सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को आवास तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस कमांडो तैनात किए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
 
तहरीक-ए-खत्म-ए-नबुवत, तहरीक-ए-लब्बैक या रसूल अल्लाह (टीएलवाईआर) और सुन्नी तहरीक पाकिस्तान के करीब 2,000 कार्यकर्ताओं ने पिछले 2 सप्ताह से ज्यादा समय से  इस्लामाबाद एक्सप्रेस-वे और मुर्री रोड को अवरुद्ध किया हुआ है। यह सड़क इस्लामाबाद को  इसके एकमात्र हवाई अड्डे और सेना के गढ़ रावलपिंडी को जोड़ती है। प्रदर्शनकारी खत्म-ए-नबुवत के उल्लेख के संदर्भ में चुनाव अधिनियम 2017 में बदलावों को लेकर  कानून मंत्री जाहिद हमीद के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
 
लाहौर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने जाति उमरा रायविंड में पूर्व  प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास की ओर जाने वाली सड़कों पर एलीट पुलिस कमांडो  तैनात किए हैं। उन सभी जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस का दल तैनात किया है, जहां  शहर में प्रदर्शन हो रहे हैं और मौजूदा स्थिति में शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों को  सड़क मार्ग से यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
 
अधिकारी ने यह भी बताया कि एक अतिरिक्त पुलिस बल को शाहदरा भेजा गया है ताकि  वहां प्रदर्शनकारियों द्वारा बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को बचाया जा सके। प्रदर्शनकारियों  ने पुलिस स्टेशन को घेर लिया था जिससे पुलिसकर्मियों को मजबूरन अपने आपको अंदर  बंद करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने शाहदरा में पुलिस थाने के बाहर पुलिस वाहनों को भी  फूंक दिया।
 
शरीफ ने जाति उमरा स्थित अपने आवास पर शनिवार को एक बैठक की अध्यक्षता भी की जिसमें प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी शामिल हुए। उन्होंने देश में प्रदर्शनों से उपजी  स्थिति पर चर्चा की। पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि अब्बासी ने नवाज शरीफ के निर्देश पर  मीडिया ब्लैक आउट के आदेश दिए हैं। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ट्रंप पुतिन की बातचीत, क्या हो पाएगा रूस और यूक्रेन में सीजफायर, क्या निकला नतीजा

Pakistan को झूठ फैलाने पर भारत ने लगाई लताड़, कहा- खाली करे भारतीय क्षेत्र, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Israel Gaza Airstrike : सीजफायर के बाद भी इजराइल ने गाजा में मचाई भीषण तबाही

GOLD : 91000 के पार पहुंचा सोना, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, क्या 1 लाख तक पहुंच सकती है कीमत

WhatsApp में ऑन कर लेंगे यह सेटिंग तो कभी नहीं होगा Hack

सभी देखें

नवीनतम

Nagpur violence: स्थानीय नेता फहीम खान समेत 6 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज

Meerut Murder Case: पति की हत्या की आरोपी मुस्कान को जेल में पहली रात नहीं आई नींद

औरंगजेब के मकबरे के 2 तरफ ASI ने क्यों लगाई टिन की चादरें

RTO के पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा केस की CBI जांच कराने की मांग, विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा

LIVE: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, 22 नक्सली ढेर, 1 जवान भी शहीद

अगला लेख