पोखरा में नेपाल का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 5 भारतीयों समेत 68 की मौत

Webdunia
रविवार, 15 जनवरी 2023 (16:29 IST)
काठमांडू। नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को एक नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 5 भारतीयों समेत 68 की मौत हो गई। विमान में चालक दल के 4 सदस्य सवार थे।

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि एती एयरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है।

पूर्वाह्न करीब 11 बजे पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे।

एती एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार 5 भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजना जायसवाल के रूप में हुई है। एयरलाइंस के मुताबिक, विमान में 10 विदेशी नागरिक सवार थे। कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, काठमांडू से आ रहा एती एयरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान आज पोखरा हवाई अड्डे के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार इस विमान में 5 भारतीय नागरिक भी सवार थे।

अखबार ने कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी के हवाले से बताया कि विमान सेती नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और अभी बचाव अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने दुर्घटना के बाद मंत्री परिषद की आपात बैठक बुलाई। रविवार दोपहर को हुई बैठक में एती एयरलाइंस विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक मनाने के लिए 16 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला किया गया।

प्रचंड ने हादसे पर दुख जताया और गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों तथा सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव एवं राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सरकार ने घोषणा की कि दुर्घटना की जांच करने के लिए 5 सदस्‍यीय समिति गठित की जाएगी।

विमान दुर्घटना के बाद पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आज वहां आने वाली तथा वहां से आने वाली उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया। हादसे के तुंरत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।

बहरहाल, पुलिस ने कहा कि पर्याप्त श्रमबल तैनात करना संभव नहीं था। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि अग्निशमन इंजन खाई तक नहीं पहुंच सका जहां यह हादसा हुआ। इसके परिणामस्वरूप आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है।

कास्की के पुलिस प्रवक्ता ज्ञान बहादुर खडका ने कहा कि दुर्गम स्थल होने के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भौगोलिक मुश्किलों के कारण दिक्कत आ रही है। पोखरा में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दुर्घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

खडका ने कहा कि इससे बचाव प्रक्रिया में बाधा आई। उन्होंने कहा कि हजारों लोगों की भीड़ है। भीड़ के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आई और एंबुलेंस तथा दमकल की गाड़ियों को भी वहां पहुंचने में दिक्कत आई।

5 सदस्‍यीय आयोग करेगा जांच : नेपाल सरकार ने पोखरा में हुई विमान दुर्घटना की जांच के लिए रविवार को पांच सदस्‍यीय आयोग का गठन किया। उप प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री बिष्णु पौडेल ने कहा कि सरकार ने एक दिन का शोक मनाने का फैसला किया है। साथ ही पोखरा में विमान दुर्घटना की जांच के लिए पांच सदस्‍यीय जांच आयोग का गठन किया गया है। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
(एजेंसियां) Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान की असेंबली में क्यों छिड़ी बिहारी शब्द पर बहस, भारत विभाजन से है ताल्लुक

कवयित्री गगन गिल को ‘मैं जब तक आई बाहर’ के लिए साहित्‍य अकादमी सम्‍मान

संसद में धक्का-मुक्की को लेकर सियासी पारा गर्म, मोदी ने घायल सांसदों से बात की

राहुल गांधी ने संसद परिसर में की गुंडागर्दी, घायल सांसदों से मिले शिवराज

LIVE: राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत, धक्का-मुक्की का आरोप

अगला लेख