Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से 13 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें अमेरिका में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से 13 लोगों की मौत
, शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (16:27 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के उत्तर-पूर्व और मध्य-पश्चिम मिडवेस्ट क्षेत्र में खतरनाक रूप से तापमान के बहुत नीचे चले जाने से हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है और सामान्य जनजीवन बाधित हो गया है।
 
अमेरिका में ध्रुवीय भंवर (पृथ्वी के ध्रुवों के पास ऊपरी स्तर पर कम दबाव का बनना) के कारण इन दिनों ठंड बहुत बढ़ गई है और उसने न्यूयॉर्क को भी अपनी चपेट में ले लिया है। लोगों को यहां हिमपात के साथ-साथ तेज हवाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
 
बर्फ की सफाई के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई जबकि लिविंग्स्टन काउंटी में बर्फ के टीले से एक वाहन के टकरा जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।

ध्रुवीय भंवर ने मंगलवार को अमेरिका को अपनी चपेट में ले लिया था जिसकी वजह से मध्य-पश्चिम और न्यू इंग्लैंड क्षेत्र में ठंड बहुत बढ़ गई और इससे 5 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो गए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का बढ़ा रक्तचाप, अनशन का तीसरा दिन