उत्तर कोरिया के इस मिसाइल परीक्षण से जापान में हड़कंप...

Webdunia
मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (07:54 IST)
सोल। दक्षिण कोरिया की सेना और जापान की सरकार ने कहा है कि परमाणु हथियार संपन्न देश उत्तर कोरिया ने आज एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी जो जापान के ऊपर से गई। उत्तर कोरिया की परमाणु हथियारों की महत्वाकांक्षा को लेकर चल रहा तनाव इस मिसाइल के दागे जाने के बाद और बढ़ गया है।
 
कई वर्षों से उत्तर कोरिया की कोई मिसाइल जापान के ऊपर से नहीं गई थी। इसके अलावा पिछले माह ही उत्तर कोरिया ने दो अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) का प्रक्षेपण किया था। ऐसा लगा था कि यह प्रक्षेपण अमेरिकी भूभाग को मिसाइल की जद में लाने के लिए किया गया था।
 
इसके अलावा उत्तर कोरिया ने अमेरिका के गुआम की ओर अंधाधुंध मिसाइलें दागने की धमकी दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को जवाबी कार्रवाई के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि वाशिंगटन के हथियार तैयार हैं। 
 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया पर सातवीं बार प्रतिबंध लगा चुकी है जिनके तहत उसके निर्यात और देश में निवेश पर शिकंजा कस दिया गया।
 
हाल ही में तनाव थोड़ा कम हुआ था लेकिन दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार, 20 बज कर 57 मिनट पर प्योंगयांग के समीप से मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया जो पूर्वी हिस्से से होती हुई जापान के आगे तक गई।
 
बयान के अनुसार, यह मिसाइल लगभग 550 किमी की अधिकतम ऊंचाई पर करीब 2,700 किमी तक गई और दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका अन्य ब्यौरों के लिए इंतजार कर रहे हैं।
 
इसमें आगे कहा गया है कि हमारी सेना के पास उत्तर कोरियाई सेना के उकसावे के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता है और यह पूरी सैन्य तैयारी के साथ संबंधित घटनाक्रम पर गहराई से नजर रख रही है। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि दक्षिण कोरिया सुरक्षा परिषद की एक बैठक बुलाई गई है। गुआम, उत्तर कोरिया से करीब 3,500 किमी दूर है।
 
टोक्यो ने यह भी कहा कि मिसाइल उसके भूभाग के ऊपर से गई। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि सरकार जापानी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
 
सरकार के प्रमुख प्रवक्ता योशीहिदे सुगा ने कहा कि मिसाइल ने जापान के लिए सुरक्षा संबंधी गंभीर और गहरा खतरा पेश किया है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

US Election results 2024 LIVE: ट्रंप को जनता ने स्पष्‍ट बहुमत दिया, एलन मस्क ने किया ऐलान

विजयपुर और बुधनी उपचुनाव में ट्रंपकार्ड होगा मोहन सरकार का महिला आरक्षण का दांव!

डोनाल्ड ट्रम्प की व्हाइट हाउस में वापसी, अमेरिका और दुनिया में क्या बदलेगा, जानिए 360 डिग्री रिव्‍यू

कड़े विरोध के कारण ह्यूस्टन इकाई की निर्धारित समय से इतर रथयात्रा की योजना रद्द

7500 KG तक के वजन वाली गाड़ी चला सकेंगे LMV लाइसेंस धारक, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

अगला लेख