Nude Man को अदालत से राहत, 2020 से सड़कों पर घूम रहा है नंगा

Webdunia
शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (13:48 IST)
मैड्रिड। स्पेन की हाईकोर्ट ने अलेजेंड्रो कोलोमर (Alejandro Colomar) नामक न्यूड मैन (Nude Man) के पक्ष में फैसला सुनाया है, जिस पर वेलेंसिया के अल्दाइया कस्बे की सड़कों पर नग्न होकर घूमने का आरोप है। जब वह नग्न होकर कस्बे में घूम रहा था तो पुलिस ने पकड़कर उस पर जुर्माना लगा दिया। हालांकि पुलिस को निचली अदालत में भी मुंह की खानी पड़ी थी। 
 
अब हाईकोर्ट ने भी 29 वर्षीय अलजेंद्रो को राहत दे दी है। कोलोमर जब कोर्ट पहुंचा तो वह सिर्फ बूट पहने हुए था। बाकी कोई कपड़े उसने नहीं पहन रखे थे। उसने कोर्ट में दलील दी कि उस पर लगाया गया जुर्माना वैचारिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है।
 
कोलोमर के मुताबिक, उसने 2020 में सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र रहना शुरू किया था। न्यूड होकर घूमने पर उसे लोगों का काफी समर्थन मिला था। हालांकि एक बार उसे धमकी भी दी गई। अलजेंद्रो टूरिस्ट प्लेस, फिल्म, कैफे, स्विमिंग पुल, गेम पार्लर जैसी तमाम उन जगहों में जाना चाहता है, जहां पर लोग मनोरंजन के लिए जाते हैं। हालांकि अलजेंड्रो को निचली अदालत ने ही राहत दे दी थी, लेकिन उस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने भी स्पेन के इस न्यूड मैन को राहत दे दी। 
 
क्या कहता है स्पेन का कानून : स्पेन में सार्वजनिक नग्नता (Public Nudity) 1988 से कानूनन है। अर्थात कोई भी व्यक्ति वहां निर्वस्त्र होकर घूम सकता है। वहीं, वलाडोलिड और बार्सिलोना जैसे कुछ क्षेत्रों ने न्यूडिटी के लिए स्वयं के कानून भी बनाए हैं। इस मामले में कोर्ट ने कहा कि अल्दिया में नग्नता को प्रतिबंधित करने वाला कोई कानून नहीं है। ऐसे में अलजेंद्रो को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। हालांकि कोर्ट ने यह स्वीकार किया कि पब्लिक न्यूडिटी को लेकर स्पेनिश कानून में कमी है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्‍या है मामला

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्‍या है मामला

Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल

क्या एशिया कप में हो पाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, BCCI की नाकामी, किसने कहा- क्रिकेट मैच नहीं, आतंकी पकड़े जाएं

मप्र को मिले 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, CM मोहन यादव बोले- खुलेंगे आर्थिक समृ‌द्धि और रोजगार के नए द्वार

PM Modi : 'मेक इन इंडिया हथियारों ने आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी', तमिलनाडु में बोले PM मोदी

अगला लेख