बयानबाजी से अमेरिका की छवि को नुकसान : ओबामा

Webdunia
बुधवार, 16 मार्च 2016 (16:02 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर की गई अशिष्ट और विभाजनकारी बयानबाजी की कड़ी निंदा की एवं आगाह किया कि इससे अमेरिका की छवि को नुकसान हो रहा है।
 
कैपिटल हिल में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'इस कमरे में मैं अकेला ऐसा नहीं हूं जो हाल के दिनों में चुनाव अभियान के दौरान जो कुछ हो रहा है, उससे निराश है।'
 
ट्रंप पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए ओबामा ने चुनावी अभियान के दौरान अशिष्ट और विभाजनकारी बयानबाजी की निंदा की और इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखने के लिए रिपब्लिकन नेतृत्व की आलोचना की।
 
ओबामा ने कहा कि हम लोगों ने महिलाओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर की गई अशिष्ट और विभाजनकारी बयानबाजी सुनी है, वैसे अमेरिकियों के प्रति जो ‘हमारी’ तरह नहीं दिखते हैं, या ‘हमारी’ तरह प्रार्थना नहीं करते या हमारी तरह मत नहीं रखते हैं। हम लोगों ने ऐसे भाषण को रोके जाने की गुमराह कोशिश भी देखी। हम लोग ऐसे देश में रहते हैं जहां बोलने की स्वतंत्रता हमारे सबसे अहम अधिकारों में शामिल है।
 
शिकागो में ट्रंप की रैली में हिंसा और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुप्पी साधे रखने पर ओबामा ने कहा कि उन प्रयासों के जवाब में हम लोगों ने वास्तविक हिंसा देखी और हमारे कई नेताओं की चुप्पी देखी।
 
ओबामा का यह बयान इस लिहाज से अहम हो जाता है क्योंकि उन्होंने यह टिप्पणी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पॉल रयान समेत शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं की मौजूदगी में की। (भाषा) 
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड