दो पुरुषों के चुंबन से नाराज था मतीन : रिपोर्ट

Webdunia
सोमवार, 13 जून 2016 (15:19 IST)
न्यूयॉर्क। ओरलैंडो के नाइट क्लब में गोलीबारी कर 50 लोगों की हत्या करने वाला अफगान मूल का बंदूकधारी उमर मतीन हाल में मियामी में 2 पुरुषों के चुंबन को देखकर कथित रूप से नाराज हो गया था।
'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने यह कहते हुए हमले को घरेलू आतंकवाद से जुड़ा हुआ बताया है कि मतीन ने हमला शुरू करने के बाद 911 नंबर पर फोन किया था और इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की थी। वहीं मतीन के पिता सादिक मतीन के अनुसार उनके बेटे ने किसी दूसरी तरह की घृणा के कारण ऐसा किया।
 
उन्होंने 'एनबीसी न्यूज' को बताया कि हाल ही में उनके बेटे ने 2 पुरुषों को चुंबन करते देखा था और इस बात से खासा व्यथित हो गया था, क्योंकि उसका 3 वर्षीय बेटा भी उसके साथ था।
 
उन्होंने कहा कि वे एक-दूसरे को चूम रहे थे और स्पर्श कर रहे थे। इस पर उसने कहा कि वहां देखिए। मेरे बेटे के सामने वे लोग ऐसा कर रहे हैं। मतीन के पिता ने कहा कि इस घटना का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है और अपने बेटे के कृत्य के लिए उन्होंने माफी मांगी।
 
उन्होंने कहा कि उसकी किसी कार्रवाई के बारे में मुझे कोई सूचना नहीं थी। पूरे देश की तरह हम लोग भी स्तब्ध हैं। 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि मतीन के पिता एक मुखर अफगान राजनीतिक कार्यकर्ता हैं लेकिन वर्ष 2013 और 2014 में जब एफबीआई ने उनके बेटे को लेकर जांच की तो उन्होंने उसमें कोई भूमिका नहीं निभाई।
 
रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में सादिक मतीन ने फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह अफगान झंडे के सामने सैनिक वेशभूषा में खड़ा था। उसने अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी की तीखी आलोचना की थी। मतीन की पूर्व पत्नी सितोरा यूसुफी भी गोलीबारी की इस घटना से उतनी ही स्तब्ध हुईं लेकिन कहा कि नाराज होने पर उसने समलैंगिकता विरोधी टिप्पणी की थी।
 
यूसुफी ने बताया कि निश्चित तौर पर ऐसे मौके आए, जब उसने समलैंगिकों को लेकर असहनशीलता प्रकट की। यूसुफी के अनुसार वर्ष 2008 में वह पहली बार मतीन से ऑनलाइन मिली थी।
 
उसने मतीन को पुलिस अधिकारी बनने की आकांक्षा रखने वाला एवं अच्छी नौकरी करने वाला दिलचस्प व्यक्ति बताया लेकिन कहा कि उनकी शादी के तुरंत बाद वह अधिकारवादी, गाली देने वाला और अस्थिर हो गया।
 
उसने कहा कि मतीन एक सच्चा मुसलमान था लेकिन आतंकवादी संगठनों और कट्टरपंथी इस्लामी विचारधारा वाले लोगों के प्रति उसने कभी सहानुभूति नहीं प्रकट की।
 
वर्ष 2009 में यूसुफी के माता-पिता न्यू जर्सी से आए और उसे लेकर चले गए तब से मतीन के साथ उसका कोई संबंध नहीं था। हालांकि एक बार मतीन ने उसे फेसबुक पर संदेश भेजने की कोशिश की थी। (भाषा) 
Show comments

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...

1 तेलुगु एक्ट्रेस समेत 86 ने बेंगलुरु रेव पार्टी में ली थी ड्रग, ब्लड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

किस बात को लेकर BJP से नाराज हैं जयंत सिन्हा, नोटिस का दिया जवाब

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

सांसद की खाल उतार ली, हड्डियों के छोटे टुकड़े किए, इस खौफनाक हत्‍याकांड के लिए मुंबई से हायर किया था कसाई

दिव्यांग किशोर का जज्बा, पैर से लिखकर 78 प्रतिशत अंक हासिल किए

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में आजम खान को राहत, पत्नी और बेट को जमानत

बंगाल की खाड़ी में बन रहा भीषण चक्रवाती तूफान, 2 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

क्या नाबालिग नहीं चला रहा था पोर्श कार, पुणे पुलिस कमिश्नर ने दिया जवाब

अगला लेख