पिस्टोरियस के किराएदारों ने घर का वीडियो किया वायरल

Webdunia
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (18:48 IST)
जोहानसबर्ग। अपनी गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या करने के अपराध में जेल की सजा काट रहे मशहूर पैरालंपिक खिलाड़ी ऑस्कर पिस्टोरियस के इस अपराध के साक्षी रहे उनके घर का वीडियो बनाकर किराएदारों ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया है जिससे ब्लेड रनर को एक बार फिर फजीहत झेलनी पड़ रही है।
 
दक्षिण अफ्रीका के दो लोगों ने उस घर को किराए पर लिया है, जहां पिस्टोरियस ने दो वर्ष पहले अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप को गोली मारी थी। किराएदारों ने एक वीडियो शूट किया है, जिसमें पूरे घर के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा उन्होंने वीडियो में वह बॉथरूम भी दिखाया है, और साथ ही बताने की कोशिश की है कि उस दिन क्या हुआ था, जिस दिन स्टीनकैंप की हत्या हुई।
 
वीडियो में 33 वर्षीय डेविड स्कॉट और 23 वर्षीय कैगिसो मोकोआपे दो लोग हैं जो बता रहे हैं कि पिस्टोरियस ने यह घर मस्ती करने के लिए बनाया था। स्कॉट ने कहा, यह पक्का किसी एंटरटेनर का घर है। ऑस्कर ने यह घर मस्ती करने के लिए ही बनाया था। इसके बाद वे एक बीयर की बोतल खोलते हैं। प्रिटोरिया में बने इस घर के बॉथरूम में वर्ष 2013 में स्टीनकैंप की हत्या कर दी गई थी।
 
इसके बाद मोकोआपे कहते हैं, महिलाएं खुद को इस घर में आमंत्रित कर सकती हैं। हर सप्ताहांत में यहां मस्ती होती होगी। वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद स्कॉट ने जानकारी दी कि इस वीडियो को एक स्थानीय न्यूज चैनल के कहने पर फिल्माया गया है।
 
उन्होंने कहा, हमारे व्यापार को बढ़ावा देने की बात कहकर न्यूज चैनल वाले हमारे पास आए थे। हम भी आराम कर रहे थे और फिर हमने खुलकर अपनी बात सामने रखी। हालांकि चैनल वालों ने हमसे कहा था कि वे रिकॉर्डिंग नहीं कर रहे हैं। पिस्टोरियस को हत्या के अपराध में पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। (वार्ता) 
Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा