पिस्टोरियस के किराएदारों ने घर का वीडियो किया वायरल

Webdunia
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (18:48 IST)
जोहानसबर्ग। अपनी गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या करने के अपराध में जेल की सजा काट रहे मशहूर पैरालंपिक खिलाड़ी ऑस्कर पिस्टोरियस के इस अपराध के साक्षी रहे उनके घर का वीडियो बनाकर किराएदारों ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया है जिससे ब्लेड रनर को एक बार फिर फजीहत झेलनी पड़ रही है।
 
दक्षिण अफ्रीका के दो लोगों ने उस घर को किराए पर लिया है, जहां पिस्टोरियस ने दो वर्ष पहले अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप को गोली मारी थी। किराएदारों ने एक वीडियो शूट किया है, जिसमें पूरे घर के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा उन्होंने वीडियो में वह बॉथरूम भी दिखाया है, और साथ ही बताने की कोशिश की है कि उस दिन क्या हुआ था, जिस दिन स्टीनकैंप की हत्या हुई।
 
वीडियो में 33 वर्षीय डेविड स्कॉट और 23 वर्षीय कैगिसो मोकोआपे दो लोग हैं जो बता रहे हैं कि पिस्टोरियस ने यह घर मस्ती करने के लिए बनाया था। स्कॉट ने कहा, यह पक्का किसी एंटरटेनर का घर है। ऑस्कर ने यह घर मस्ती करने के लिए ही बनाया था। इसके बाद वे एक बीयर की बोतल खोलते हैं। प्रिटोरिया में बने इस घर के बॉथरूम में वर्ष 2013 में स्टीनकैंप की हत्या कर दी गई थी।
 
इसके बाद मोकोआपे कहते हैं, महिलाएं खुद को इस घर में आमंत्रित कर सकती हैं। हर सप्ताहांत में यहां मस्ती होती होगी। वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद स्कॉट ने जानकारी दी कि इस वीडियो को एक स्थानीय न्यूज चैनल के कहने पर फिल्माया गया है।
 
उन्होंने कहा, हमारे व्यापार को बढ़ावा देने की बात कहकर न्यूज चैनल वाले हमारे पास आए थे। हम भी आराम कर रहे थे और फिर हमने खुलकर अपनी बात सामने रखी। हालांकि चैनल वालों ने हमसे कहा था कि वे रिकॉर्डिंग नहीं कर रहे हैं। पिस्टोरियस को हत्या के अपराध में पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। (वार्ता) 
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

संस्कृत से कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है भारत, चुनाव में क्यों नहीं होती इस पर बात?

सोशल मीडिया बना जान का दुश्‍मन, ट्रोलिंग ने ले ली मां की जान, वजह थी ये घटना?

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

MP के बहुचर्चित नर्सिग फर्जीवाड़े मामले में लाखों की रिश्वत लेकर कैसे CBI के अधिकारियों ने दागी कॉलेजों को दी क्लीन चिट?

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब