रिक्शा चालक के खाते में आए अरबों रुपए, पैरों तले खिसकी जमीन, फिर...

Webdunia
सोमवार, 29 अक्टूबर 2018 (18:19 IST)
जो रिक्शा चालक अपनी बेटी को 300 रुपए की एक साइकल दिलाने के लिए सालभर से पैसे जमा कर रहा था, अचानक उसके खाते में 3 अरब रुपए (पाकिस्तानी मुद्रा) आ गए। इतने रुपए देखकर वह हैरान रह गया। वह इस खाते का उपयोग भी नहीं कर रहा था और उसके खाते में इतने रुपए आ गए।
 
यह मामला पाकिस्तान में सामने आया है। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने धनशोधन की गतिविधियों पर रोक लगाने की कसम खाई है और इसके बाद पाकिस्तान में मनी लांड्रिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। कई लोग इसके शिकार हो रहे हैं।
 
मनी लांड्रिंग का शिकार बने मोहम्मद रशीद नाम के 43 वर्षीय रिक्शा चालक के मुताबिक मैं ये सब देखकर पसीने से तर-बतर हो गया और थर-थर कांपने लगा। रशीद को जब संघीय जांच एजेंसी से एक फोन कॉल आया तब उसने छिपने की सोची, लेकिन दोस्तों और परिवार के सदस्यों के समझाने-बुझाने पर वह अधिकारियों के साथ सहयोग करने को तैयार हो गया। चंद पलों के लिए बेशुमार दौलत पाने के कुछ ही हफ्ते पहले राशिद ने बेटी के लिए 300 रुपए में घिसी हुई टायर वाली एक साइकल खरीदी थी।
 
हाल के हफ्तों में पाकिस्तान में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं। इनमें किसी गरीब व्यक्ति के काफी समय से इस्तेमाल नहीं किए गए खाते में काफी रकम आ जाती है और अचानक ही यह हस्तांतरित भी हो जाती है। इस प्रक्रिया में करोड़ों डॉलर पाकिस्तान के बाहर चले जाते हैं।
 
रशीद इस मामले से भले छूट गया हो, लेकिन उसकी बेचैनी बरकरार है। रशीद ने किराए का रिक्शा सड़कों पर चलाना बंद कर दिया है, क्योंकि उसे डर है कि कुछ अन्य जांच एजेंसियां मुझे उठा सकती हैं। रशीद की पत्नी तनाव के कारण बीमार हो गई है। पाकिस्तान की खस्ताहाल होती अर्थव्यवस्था के मद्देनजर नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश से बाहर भेजे गए अरबों डॉलर वापस लाने की कसम खाई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

BRICS सम्मेलन में मोदी का वैश्विक सहयोग एवं बहुध्रुवीय विश्व में अहम भूमिका निभाने का आह्वान

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से 80 से अधिक लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, थुनांग का इकलौता बैंक तबाह, लोग मलबे में ढूंढ रहे अपने लॉकर

Share bazaar: अमेरिका भारत व्यापार समझौते की चिंताओं के बीच बाजार में रहा उतार चढ़ाव का रुख, Sensex 171 और Nifty 54 अंक गिरा

कभी भी हो सकता है थर्ड वर्ल्ड वॉर, नितिन गडकरी के बयान के बाद हड़कंप

अगला लेख