Air strike से बौखलाया Pakistan, ईरान के खिलाफ उठाया यह बड़ा कदम

पाक ने कहा- गैरकानूनी कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 17 जनवरी 2024 (17:27 IST)
मिसाइलों और ड्रोन से हमला 
आतंकी समूहों को बनाया निशाना 
बलूचिस्तान में किए गए हमले
 
इस्लामाबाद। Iran air strike in pakistan : पाकिस्तान ने ईरान द्वारा ‘बिना उकसावे के उसकी हवाई सीमा का उल्लंघन’ किए जाने के बाद अपने राजदूत को तेहरान से वापस बुलाया। मीडिया खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ईरान द्वारा पाकिस्तान की संप्रभुता पर अकारण हमला अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का उल्लंघन है।  
 
पाकिस्तान ने कहा है कि यह गैरकानूनी कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसका कोई भी औचित्य नहीं है। पाकिस्तान इस अवैध कृत्य पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है। पाकिस्तान ने कहा है कि परिणामों की जिम्मेदारी पूरी तरह से ईरान की होगी।

दो अड्डों पर दागी थीं मिसाइलें : ईरानी सरकारी मीडिया ने खबर दी कि मंगलवार को पाकिस्तान में बलूच आतंकवादी संगठन जैश-अल-अदल के 2  अड्डों पर मिसाइलें दागी गईं। उससे एक दिन पहले ईरान के ‘रिवोल्युशनरी गार्ड्स’ ने इराक और सीरिया में लक्ष्यों को मिसाइलों से निशाना बनाया था।
 
क्यों हुई एयर स्ट्राइक : आतंकवादी समूह जैश अल-अदल ने ईरान के सुरक्षाबलों पर हमले किए थे। इसके बाद ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) द्वारा बलूची समूह जैश अल अदल के ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया।
ALSO READ: ईरान ने क्यों की पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक?
कहां हुई एयर स्ट्राइक : रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने आतंकी समूह के ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने उस स्थान का उल्लेख नहीं किया जहां यह हमला हुआ लेकिन ऐसा संदेह है कि ये ठिकाने बलूचिस्तान में थे।
 
क्या है जैश अल अदल सुन्नी : जैश अल-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह है जो मुख्यत: पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है। 2012 में बने इस संगठन का मकसद सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत को स्वतंत्रता कराना है। इस समूह का सरगना सलाउद्दीन फारूकी है। पाकिस्तान बॉर्डर पर जैश अल-अदल आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।
ALSO READ: एस जयशंकर के ईरान से लौटते ही पाकिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक, क्‍या हमले के पीछे भारत का हाथ है?
पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगाह : पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद, अल कायदा, लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे कई आतंकी संगठन हैं जो पाकिस्तान की सरजमीं पर फल फूल रहे हैं। ये सब संगठन पाकिस्तान में रहकर अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। 
 
पाकिस्तान की चेतावनी : पाकिस्तान ने अपनी संप्रभुता के इस उल्लंघन की कड़ी निंदा करने के लिए ईरान के प्रभारी राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बयान जारी कर ईरान के इस कृत्य को उसके हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन बताया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

संभल का पहलवान पुलिसवाला, DSP अनुज चौधरी की गजब कहानी, लोग पूछ रहे हीरो या विलेन?

अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

इस तरह बढ़ती गई BLA की ताकत, 18 से अधिक हमले, फिर ट्रेन हाईजैक

नवजात का शव मुंह में दबाए घूम रहे कुत्ते का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस

UP : कोर्ट में गवाही से पहले गैंगरेप पीड़िता का अपहरण, आरोपी फरार

सभी देखें

नवीनतम

DMK पर भड़कीं निर्मला सीतारमण, रुपए के चिह्न हटाने को बताया खतरनाक मानसिकता

अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को बताया पाखंडी, हिंदू-मुस्लिम को लेकर लगाया यह आरोप

डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी, हम 200 फीसदी टैरिफ लगाएंगे

क्‍या यूक्रेन में होगा 30 दिन का संघर्ष विराम, अमेरिकी प्रस्ताव पर पुतिन ने दिया यह बयान

Tamil Nadu : रुपए के नए Logo विवाद से प्रतीक चिह्न के निर्माता ने किया किनारा

अगला लेख