पाकिस्तान में चुनाव नतीजों में देरी पर बवाल, चुनाव आयोग को देनी पड़ी सफाई

Webdunia
गुरुवार, 26 जुलाई 2018 (09:34 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में चुनाव आयोग के सचिव बाबर याकूब ने बुधवार को कहा कि चुनाव नतीजों में देरी के पीछे कोई 'षड्यंत्र' नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा तकनीकी विफलता की वजह से हो सकता है, क्योंकि देश में नई परिणाम प्रेषक प्रणाली प्रारंभ की गई है। वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने बुधवार को शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव के नतीजों को खारिज कर दिया है।


पाकिस्तान के डॉन अखबार के अनुसार, याकूब ने बताया कि एक ही समय में हजारों मतदान अधिकारियों के अत्यधिक उपयोग के कारण सिस्टम खराब हो गया। उन्होंने कहा, कोई दबाव और कोई षड्यंत्र नहीं है। हमने किसी भी परिणाम को नहीं रोका है। परिणाम प्रेषक प्रणाली में गड़बड़ी की वजह से देरी हुई है।

उन्होंने कहा कि जिस सिस्टम का प्रयोग पहली बार हो रहा है उसके बड़े पैमाने पर उपयोग करने को लेकर परीक्षण नहीं किया गया था। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में चुनाव आयोग ने अभी तक किसी भी सीट के नतीजों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

पीएमएल-एन ने लगाया मतगणना में धांधली का आरोप : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने बुधवार को शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए  नेशनल असेंबली चुनाव के नतीजों को खारिज कर दिया है।

पीएमएल-एन ने देश की सेना पर पूर्व क्रिकेटर एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान को पर्दे के पीछे से समर्थन करने का आरोप लगाया। नवाज शरीफ के भाई एवं पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ ने गुरुवार को तड़के मतगणना के रुझानों में पार्टी को पिछड़ते देख वोटों की गिनती की प्रक्रिया को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, हम इस नतीजे को खारिज करते हैं। उल्लेखनीय है कि नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में अपनी बेटी मरियम नवाज तथा दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर अवान के साथ जेल में बंद हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में 288 में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

Maharashtra elections : 1 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वालों में महायुति के 15 उम्मीदवार शामिल

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

पंजाब उपचुनाव : आप ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

अगला लेख