आतंकी बुरहान वानी को लोकप्रिय कश्मीरी युवा नेता मानता है पाकिस्तान

Webdunia
शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (14:54 IST)
संयुक्त राष्ट्र। भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बावजूद पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकी बुरहान वानी को लोकप्रिय कश्मीरी युवा नेता बताया है। पाकिस्तान ने कश्मीर में हुई न्यायेत्तर हत्याओं की संयुक्त राष्ट्र समर्थित एवं पारदर्शी जांच की मांग की है और वहां कि परिस्थिति को शांति एवं सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बताया है। 
 
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के मिशन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के शेफ डी केबिनेट, अवर महासचिव एडमंड मुलेट से मुलाकात की और जांच के लिए जोर दिया।
 
इसमें कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने भारत अधिकृत कश्मीर में न्यायेत्तर हत्याओं की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच की अपील की है और वहां की स्थिति को शांति एवं सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है। 
 
इसमें कहा गया कि लोधी ने मुलेट को कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से की गई भारी क्रूरता की जानकारी दी और हिज्बुल के कमांडर बुरहान वानी की मौत की बात उठाई। लोधी ने उसे एक लोकप्रिय कश्मीरी युवा नेता बताया।
 
लोधी की इन टिप्पणियों से 1 दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया था कि इस्लामाबाद आतंकियों को तो बढ़ावा दे ही रहा है, वह आतंकी संगठनों को सहयोग देकर घाटी के भीतर असंतोष को हवा भी दे रहा है।
 
वानी की मौत को एक हत्या बताते हुए लोधी ने कहा कि उसकी मौत ने व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया है और भारतीय सुरक्षाकर्मी भारी बल का प्रयोग कर रहे हैं। इसमें निहत्थे नागरिकों पर गोलियां चलाना भी शामिल है।
 
विज्ञप्ति में कहा गया कि मुलेट ने लोधी को बताया कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कश्मीर में बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंतित हैं और वे भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ताओं की मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते दोनों पड़ोसी उनकी मध्यस्थता को स्वीकार कर लें।
 
लोधी ने कहा कि कश्मीर की स्थिति अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय होनी चाहिए, क्योंकि यह शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने नागरिकों के खिलाफ अत्यधिक बल प्रयोग को बेहद खेदजनक और निंदनीय बताया।
 
विज्ञप्ति में लोधी के हवाले से कहा गया कि स्वाधीनता के अधिकार के लिए आंदोलन कर रहे कश्मीरियों को आतंकी करार देना सच का मजाक बनाना है और इससे भावनाएं और अधिक भड़क रही हैं। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

exit poll j&k 2024 : क्या जम्मू-कश्मीर में बनने जा रही है त्रिशंकु सरकार

Exit Poll: हरियाणा में भाजपा को झटका, कांग्रेस की बन सकती है सरकार, ByeByeBJP हुआ ट्रेंड

नीतीश को भारत रत्न देने की मांग, पटना में लगे पोस्‍टर, JDU नेता ने कहा सम्‍मान के हैं हकदार

राहुल गांधी ने बताया, क्या है छत्रपति शिवाजी महाराज का संविधान से कनेक्शन?

10 साल में 65 हजार Cyber Fraud, इंदौर में ही Digital Arrest के 27 केस, तैयार होंगे 5 हजार सायबर कमांडो

सभी देखें

नवीनतम

केजरीवाल बोले, फेल हुआ डबल इंजन, 10 साल में पीएम मोदी ने क्या किया?

मेरठ : मस्जिद में पढ़ा रहे मौलाना को मारी गोली, झांड-फूंक से कर दिया था इनकार

Punjab Panchayat Election : सरपंच और पंच पदों के लिए नामांकन दाखिल, 15 अक्टूबर को होंगे चुनाव

मोहन भागवत बोले, भारत हिंदू राष्‍ट्र, हमें एकजुट होना होगा

रामलीला के दौरान भगवान राम की भूमिका निभा रहे कलाकार को हार्ट अटैक, मौत

अगला लेख