इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक विवादास्पद फैसले के माध्यम से संकटग्रस्त प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के कदम की वैधता से संबंधित महत्वपूर्ण मामले पर फैसला कुछ देर में आने वाला है। इस बीच इमरान खान ने कहा कि जो भी फैसला आएगा वह मंजूर होगा। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को कहा कि हम चुनाव कराने को तैयार हैं। खबरों के मुताबिक फैसले पर 5 जजों की एक ही राय है।
प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता वाली पीठ में न्यायमूर्ति एजाज़-उल अहसन, न्यायमूर्ति मज़हर आलम खान मियांखाइल, न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर और न्यायमूर्ति जमाल खान मंदोखाइल शामिल हैं।