पाकिस्तानी मीडिया में इमरान खान की आलोचना

Webdunia
बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (17:53 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मीडिया जगत ने मीडियाकर्मियों पर गलतबयानी का आरोप लगाने पर  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की कड़ी निंदा की है।
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकारों और आलोचकों ने खान से कहा है कि वे अपने आरोपों के संदर्भ में  साक्ष्य प्रस्तुत करें। हालांकि पत्रकारों के एक वर्ग ने इस तरह के आरोपों की जांच के लिए न्यायिक  आयोग का गठन किए जाने की भी मांग की।
 
खान ने गत सोमवार को कुछ टेलीविजन प्रस्तोताओं पर अपनी पार्टी के आंदोलन के संबंध में गलत  तथ्य पेश करने का आरोप लगाया था।
 
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि मीडिया वालों ने पैसे लेकर अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया  कि पीटीआई के धरने में महज कुछ हजार लोग ही मौजूद थे।
 
उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि सरकार समाचार पत्रों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए भारी  संख्या में विज्ञापन दे रही है।
 
एक वरिष्ठ आलोचक मुजीब-उर-रहमान शामी ने जियो न्यूज से बातचीत में खान के आरोपों की कड़ी  निंदा करते हुए कहा कि उन्हें कुछ कहने से पहले तथ्यों की पुष्टि कर लेनी चाहिए। 
 
दूसरी तरफ पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष अफजल बट्ट ने कहा कि  मीडियाकर्मियों के खिलाफ लगे ऐसे मामलों की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया  जाना चाहिए। (वार्ता)
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड