पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की गोली मारकर हत्या

Webdunia
शनिवार, 16 जुलाई 2016 (12:17 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी की विवा‍दस्पद मॉडल कंदील बलोच की उनके घर मुल्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि हत्यारा कोई और नहीं बल्की उनका खुद का भाई है। आरोप है कि भाई ने गला दबाकर और फिर गोली मारकर कंदील की हत्या की। हत्या के बाद से भाई फरार है। कंदील बलोच को लगातार कट्टरपंथियों की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही थी जिसके चलते उन्हें सुरक्षा प्रदान भी की गई थी। 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान में सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कंदील बलोच की उसके भाई ने 'झूठी शान की खातिर' कथित तौर हत्या कर दी। पुलिस ने आज बताया कि 26 वर्षीय अभिनेत्री और मॉडल की हत्या कल रात को मुल्तान में की गई। पुलिस ने बताया कि प्रतीत होता है कि उसकी हत्या उसके भाई वसीम ने की है जो कि घटना के बाद से फरार है। जिला पुलिस प्रमुख अजहर अकरम ने बताया, 'उसकी मौत गला घोंटने से हुई है। यह झूठी शान की खातिर की गई हत्या का मामला लगता है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।'
 
कंदील का असली नाम फौजिया अजीम था लेकिन मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद उसने अपना नाम कंदील बलोच रख लिया था। पुलिस ने बताया कि कंदील को अपने ही परिवार से मॉडलिंग छोड़ने और सोशल मीडिया से हटने की धमकी मिली थी। उसका भाई उसके फेसबुक पोस्ट और वीडियो को लेकर उसें धमकी दे रहा था।

इंटरनेट सेंसेशन मानी जाने वाली कंदील किसी अज्ञात जगह पर रह रहीं थी। जान को खतरा होने की वजह से कंदील ने ईद के बाद विदेश में बसने की योजना तक बना ली थी। 'जियो न्यूज' के मुताबिक कंदील की इस मांग पर पाकिस्तानी गृहमंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हाल ही में पाकिस्तान के धर्मगुरु मुफ्ती अब्दुल कवी के साथ सेल्फी को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर करने के बाद कंदील विवादों में आ गई थीं। यह तस्वीरें पाकिस्तान में वायरल हो गईं। उसके बाद कंदील ने एक वीडियो भी शेयर की. वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद कंदील ने कहा 'मुफ्ती ने मुझसे होटल में मिलने की इच्छा जाहिर की थी और मिलने पर इश्क का इजहार किया'। लेकिन मुफ्ती अब्दुल कवी ने इसके उलट बयान दिया. इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से कंदील ने अपनी सुरक्षा को खतरा होने का दावा किया था।
 
गौरतलब है कि कंदील का विवादों से गहरा नाता रहा है। इससे पहले उसने पीएम नरेंद्र मोदी का चायवाला कहकर मजाक उड़ाया था और कश्मीर को आजाद करने के लिए कहा था। वो सोशल मीडिया पर खुलेआम इमरान खान और विराट कोहली के प्रति अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं।

विराट पर बरसा प्यार, ट्‍विटर पर किया इजहार
पाक की जीत पर न्यूड होना चाहती थी, हार के बाद कंदील बलोच बोली...
 
इसी साल मार्च में उन्होंने क्रिकेट के वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट से पहले ऐलान किया था कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो वो स्ट्रिप डांस करेंगी। लेकिन भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया और कंदील की ये हसरत पूरी नहीं हो पाई। उसे सोशल मीडिया की ड्रामा क्वीन कहा जाता है। 
इस बार वह अपने ठुमकों की वजह से सोश्ल मीडिया पर छाई हुईं हैं। बलोच ने हाल ही में एक वीडियो एल्बम में काम किया है। इस एल्बम में कंदील बलोच के डांस और उनके ठुमकों की खूब चर्चा हो रही है। यह वीडियो पाकिस्तान के रहने वाले 21 साल के आर्यन ने बनवाया है।
Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

india pakistan war update : भारत ने पाकिस्तान के 2 JF-17 फाइटर जेट को किया तबाह

LIVE: दिल्ली सरकार ने रद्द कीं अधिकारियों की छुट्टियां

CM पुष्कर धामी ने परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

india pakistan war updates : जम्मू में पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया, पाकिस्तान का जम्मू, राजस्थान, पंजाब में कई जगह सुसाइड ड्रोन्स से हमला, S-400 ने सभी को मार गिराया

अगला लेख