Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खाड़ी देशों से सहायता लेने सऊदी अरब पहुंचे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान

हमें फॉलो करें खाड़ी देशों से सहायता लेने सऊदी अरब पहुंचे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान
, बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (09:25 IST)
रियाद। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी पहली विदेश यात्रा पर बुधवार को सऊदी अरब पहुंचे। ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि खान अपनी यात्रा के दौरान इस खाड़ी देश से आर्थिक सहायता की मांग कर सकते हैं।


प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक महीने बाद खान दो दिन की यात्रा पर यहां आए हैं। संभावना है कि पाकिस्तान भुगतान संतुलन संकट से निकलने के लिए अपने करीबी देशों से सहयोग मांगेगा। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, खान के साथ पाकिस्तान के वित्तमंत्री असद उमर और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी आए हैं।

खान जेद्दा में सऊदी के शाह सलमान से भी मिलेंगे। सऊदी के सूचना मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय संवाद केन्द्र द्वारा जारी बयान के अनुसार, शाही महल में शाह सलमान भोज का आयोजन करेंगे। बयान के मुताबिक, खान सऊदी अरब के शाहजादा मोहम्मद बिन सलमान से भी मिलेंगे।

सऊदी और पाकिस्तान के बीच प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। गौरतलब है कि खान और उनका मंत्रिमंडल पाकिस्तान में जर्जर अर्थव्यवस्था, चरमपंथ, जल संकट और तेजी से बढ़ रही जनसंख्या जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इलाहाबाद कुंभ में दिखेगी स्वच्छता की झलक